Punjab: पठानकोट में स्कूल बस का एक्सीडेंट, चीखें सुन इकट्ठे हुए लोग, 10 से 12 बच्चे घायल
ब्यूरो : पंजाब के जिला पठानकोट में आज सुबह बड़ा हादसा पेश आया है। यह खौफनाक वारदात गुरुवार सुबह पठानकोट सुजानपुर रोड पर पेश आई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बच्चों को स्कूल लेकर जा रही तेज रफ्तार बस जब ओवरटेक करने की कोशिश में थी, इस दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। बस बच्चों के साथ पूरी तरह भरी हुई थी, जिनकी चीखों से राहगीर तुरंत रुके और उनकी तरफ से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- PTC NEWS