Wed, Dec 11, 2024
Whatsapp

Rajasthan: धौलपुर में ऑटो-रिक्शा और बस की टक्कर, 12 लोगों की मौत

राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी में ऑटो-रिक्शा और बस की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Rahul Rana -- October 20th 2024 11:11 AM
Rajasthan: धौलपुर में ऑटो-रिक्शा और बस की टक्कर, 12 लोगों की मौत

Rajasthan: धौलपुर में ऑटो-रिक्शा और बस की टक्कर, 12 लोगों की मौत

ब्यूरो: राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी में ऑटो-रिक्शा और बस की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं। हादसे के शिकार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के सुनीपुर के पास नेशनल हाईवे 11-बी पर यह हादसा हुआ।

ऑटो-रिक्शा धौलपुर का था, जबकि जिस बस से टक्कर हुई, वह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की थी।


बस और ऑटो के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के टुकड़े-टुकड़े हो गए। इसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से अलग हो गया और ऑटो चकनाचूर हो गया। बस का आगे का शीशा भी टूट गया।

इस भीषण हादसे में बस का ड्राइवर भी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "बस तेज गति से चल रही थी, इसी वजह से टक्कर हुई।" 

बाड़ी कस्बे के गुमट मोहल्ला में रहने वाले पीड़ित सरमथुरा क्षेत्र के बरौली में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इनमें अधिकतर बच्चे थे। देर रात सभी लोग ऑटो रिक्शा में सवार होकर बाड़ी लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे-11बी पर सुनीपुर गांव के पास धौलपुर से जयपुर आ रही तेज रफ्तार बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टेंपो में सवार लोगों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया।

बाड़ी अस्पताल के पीएमओ डॉ. हरिकिशन मंगल ने बताया कि घायलों को बाड़ी अस्पताल लाते ही चिकित्सा टीम ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। अस्पताल में 14 लोगों को लाया गया, जिनमें से 10 की मौत हो चुकी थी। चार घायलों को गंभीर हालत में धौलपुर रेफर किया गया, लेकिन दो लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दो घायलों का धौलपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK