Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

DAP खाद को लेकर सुरजेवाला का हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप- DAP की कतारों ने किसान को मनवाई काली दिवाली

सुरजेवाला ने दावा किया कि किसान कहीं लाठीचार्ज का शिकार है, कहीं थानों में DAP खाद बाँटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान DAP खाद का एक बैग ब्लैक में 1900 रुपए पर लेने को मजबूर है

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Baishali -- November 07th 2024 02:18 PM
DAP खाद को लेकर सुरजेवाला का हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप- DAP की कतारों ने किसान को मनवाई काली दिवाली

DAP खाद को लेकर सुरजेवाला का हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप- DAP की कतारों ने किसान को मनवाई काली दिवाली

चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा ने सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज (7 नवंबर) चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगाए. सुरजेवाला ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा-पंजाब सहित पूरे देश में DAP खाद को लेकर हाहाकार मचा है। रबी के सीजन में हरियाणा-पंजाब सहित देश का किसान ‘काली दिवाली’ मनाने को मजबूर हो गया।


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान,  उत्तर प्रदेश में लाखों किसान पूरी-पूरी रात और सुबह 4 बजे से कतारों में खड़ा खड़ा पिस रहा है। सुरजेवाला ने इस दौरान दावा किया कि किसान कहीं लाठीचार्ज का शिकार है, कहीं थानों में DAP खाद बाँटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान DAP खाद का एक बैग ब्लैक में 1900 रुपए पर लेने को मजबूर है, तो कहीं औने-पौने दामों पर कीटनाशक दवाई व बीज भी जबरन DAP खाद के साथ लेना पड़ रहा है।

सुरजेवाला ने कुछ उदाहरण प्रस्तुत किए: 

26 अक्टूबर, 2024 – उचाना, जिला जींद, हरियाणा में DAP खाद की लाईनों में लगे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज हुआ, तो नरवाना में किसान धरने पर बैठने को मजबूर हुए। DAP की कमी के चलते गुहला-चीका व कैथल में भी किसानों ने धरना लगाया।

· 27 अक्टूबर, 2024 - भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल में DAP की कमी व आंदोलन के चलते सीमित मात्रा में उपलब्ध DAP खाद को थानों में बाँटना पड़ा। · 04 नवंबर, 2024 - सिरसा में DAP खाद की कमी के चलते किसानों ने धरना लगाया। · 05 नवंबर, 2024 - बाढड़ा, भिवानी में DAP संकट चरम पर पहुँचा, एसडीएम को पुलिस सहित दीवार पर खड़े होकर DAP खाद बँटवानी पड़ी। 


सुरजेवाला ने दावा किया कि यही हाल पंजाब का है और यही हाल मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान का भी है। यहाँ तक कि 20 अक्टूबर, 2024 को कृषि मंत्रियों की बैठक में उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप साही ने देश के कृषि मंत्री, शिवराज चौहान व खाद मंत्री, जेपी नड्डा पर उत्तर प्रदेश के कोटे का केवल 25 प्रतिशत DAP खाद देने का इल्ज़ाम लगा डाला। इन सब संकटों के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार व प्रांतीय सरकारें किसान की बेबसी, बेजारी व लाचारी पर आँख मूंदे बैठी है।


कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद ने कहा कि DAP संकट का असली कारण है - मोदी सरकार द्वारा खाद की सब्सिडी 87,238 करोड़ काटकर कम कर देना, DAP खाद का आयात 15 लाख टन कम कर देना, DAP खाद की माहवार बिक्री में कटौती करना, DAP खाद के स्टॉक में 14 लाख टन की कमी कर देना। यह सब किसानों से बदला लेने के लिए किया जा रहा है।

किसान को DAP खाद से वंचित करने के इस भाजपाई षडयंत्र का जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि भाजपा सरकार ने खाद की सब्सिडी’ में 87,238 करोड़ रुपए की कटौती व ‘न्यूट्रिएंट सब्सिडी’ में 41,122 करोड़ रुपए की कटौती कर दी है।

साल 2024-25 में DAP के स्टॉक में 14 लाख टन की कमी आ चुकी है। केंद्रीय भाजपा सरकार द्वारा जानबूझकर 15 लाख टन DAP का आयात कम किया गया जिससे उनके किसान विरोधी षडयंत्र का साफ नजारा देखा जा सकता है।

सुरजेवाला ने बताई DAP संकट की वजह 

सुरजेवाला ने दावा किया कि किसान को DAP की बिक्री में 17 लाख टन की कमी खेती के लिए घातक साबित हुई। भाजपा के किसान विरोध का सबूत यह है कि सिर्फ सितंबर 2024 में DAP की बिक्री 7.5 लाख टन कम हो चुकी है। 

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में नवंबर माह तक 4.35 लाख टन जरूरत है, जबकि अक्टूबर तक 1.85 लाख टन डीएपी की सप्लाई हुई है। तो अकेले नवंबर में 2.50 लाख टन कहां से सप्लाई होगी, वो भी तब जब खुद हरियाणा सरकार मानती है कि 1 लाख टन से ज्यादा DAP उपलब्ध ही नहीं।

सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और हरियाणा व पंजाब की सरकारों से जवाब मांगा है. 

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK