Mon, Feb 17, 2025
Whatsapp

बिजली के पोल से टकराया ट्रॉला, ड्राइवर की मौके पर मौत, एक कार भी जलकर हुई ख़ाक !

पुलिस का मानना है कि शायद ड्राइवर ट्रॉला को मोड़ नही पाया और अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रॉला में आग लग गई

Reported by:  Sudhir Sharma  Edited by:  Baishali -- February 03rd 2025 01:38 PM
बिजली के पोल से टकराया ट्रॉला, ड्राइवर की मौके पर मौत, एक कार भी जलकर हुई ख़ाक !

बिजली के पोल से टकराया ट्रॉला, ड्राइवर की मौके पर मौत, एक कार भी जलकर हुई ख़ाक !

फरीदाबाद में गुरूग्राम रोड पर मागर पुलिस चौकी के पास रोड़ी से भरा ट्रॉला बिजली के खंबे से टकरा गया जिससे ट्रॉला के अगले हिस्से में आग लग गई। इस हादसे में ट्रॉला ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।



मागर चौकी पुलिस से मिली जानकारी के सोमवार सुबह 5 बजे के करीब यह हादसा हुआ है। रोड़ी लेकर एक 22 टायर ट्रॉला गुरूग्राम से निकला था, जैसे ही मागर चौकी पास दिल्ली की तरफ जाने के लिए मुड़ने के लिए लगा, तो उसने बिजली के खंबे में टक्कर मार दी। पुलिस का मानना है कि शायद ड्राइवर ट्रॉला को मोड़ नही पाया और अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गया। हादसे के बाद ट्रॉला में आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ट्रॉला के केबिन में फंस गया और उसकी जलकर मौत हो गई।


ट्रॉला चला रहे मृतक ड्राइवर का नाम  इबरान खान है और उसकी उम्र 30 साल है। मृतक मूल रूप से राजस्थान के जिला अलवर में कोर्ट खुर्द (रामगढ़) का रहने वाला था। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। आग बुझने के बाद ड्राइवर के शव को  बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल भिजवाया गया है।


ट्रॉला में आग लगने से पास में ही खड़ी एक कारण में भी आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगने के  समय कार में कोई मौजूद नही था। बताया जा रहा है कि जहां ट्रॉला बिजली के खंबे से टकराया, वहीं पर एक छोटा ढाबा है उसी के मालिक की कार रोड के पास खड़ी हुई थी।

 

पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को  पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल भिजवाया गया है।

- With inputs from our correspondent

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK