Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

शतक के साथ कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकार्ड, अब तेंदुलकर के 'महा रिकार्ड' से तीन कदम दूर 'किंग कोहली'

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में शत ठोक दिया। कोहली का ये 46वां शतक है। विराट कोहली अब सचिन के वनडे में सर्वाधिक शतकों के मामले में तीन कदम दूर हैं। सचिन के वनडे में 49 शतक हैं। श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 85 बॉल में अपना शतक पूरा किया। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में उनका ये दूसरा शतक है।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 15th 2023 04:45 PM -- Updated: January 15th 2023 05:04 PM
शतक के साथ कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकार्ड, अब  तेंदुलकर के  'महा रिकार्ड' से तीन कदम दूर 'किंग कोहली'

शतक के साथ कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकार्ड, अब तेंदुलकर के 'महा रिकार्ड' से तीन कदम दूर 'किंग कोहली'

kohli 46th century: विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में शत ठोक दिया। कोहली का ये 46वां शतक है। विराट कोहली अब सचिन के वनडे में सर्वाधिक शतकों के मामले में तीन कदम दूर हैं। सचिन के वनडे में 49 शतक हैं। श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 85 बॉल में अपना शतक पूरा किया। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में उनका ये दूसरा शतक है।

विराट कोहली ने 10 चौकों और छक्के की मदद से अपना शतक (kohli 46th century) पूरा किया। इसके साथ ही विराट ने घरेलू सरजमीं पर विराट कोहली ने शतक जमाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ा दिया है। सचिन ने घरेलू सरजमीं पर 20 शतक लगाए हैं, जबकि कोहली ने आज अपना 21वां शतक लगाया। इसके साथ कोहली ने रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महिला जयवर्धने को भी पीछे छोड़ा दिया। कोहली रन बनाने के मामले में अब पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं।   


उन्होंने इस मैच से पहले 267 वनडे मैचों में 12588 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ आज 62 रन का आंकड़ा छूते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए वो पांचवे स्थान पर पहुंच गए।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (टॉप-5)

1.    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन

2.    कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन

3.    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन

4.    सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन

5.    विराट कोहली- 268 मैच, 12716*

विराट कोहली का यह वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ 10वां शतक है। वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। विराट के वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 और सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक हैं।

विराट कोहली ने इससे पहले 2019 में शतक लगाया था। इसके बाद उन्हें अपना अगला वनडे शतक लगाने के लिए 2022 तक इंतजार करना पड़ा था। 3 साल तक उनके बल्ले का मुंह बंद हो गया था। कुछ क्रिकेटर्स ने मान लिया था की अब विराट का करियर खत्म हो सकता है, लेकिन दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक जमाया। इसके बाद अब विराट कोहली रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। चौथी पारी में उन्होंने तीसरा शतक लगाया है। बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में अंतिम एकदिवसीय शतक जमाने के बाद उन्होंने गुवाहाटी में खेले गए मैच में भी शतक लगाया।


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK