Weather Update: उत्तर भारत में भारी बारिश, IMD ने येलो अलर्ट किया जारी
ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
वहीं, मौसम विभान ने पंजाब के 6 जिलों फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा और मनसा के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
ओलावृष्टि होने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि 4 और 5 फरवरी को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा, साथ ही गरज के साथ बारिश, तेज़ हवाएँ और अलग-अलग ओलावृष्टि होने की संभावना है।
-