हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ सम्पन्न, 35 में से हुई 31 बैठकें, 33 घंटे तक चली सदन की कार्यवाही
धर्मशाला: पांच दिन तक चला हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शनिवार को सम्पन्न हो गया है। साल के तीन सत्रों में 35 बैठकों का होना जरूरी है। लेकिन 35 बैठकों में से 31 बैठकें ही हो पाई।
चार बैठक नहीं हुई। जिनको निरस्त कर दिया गया। खट्टे - मीठे अनुभवों के साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।
पांच दिन तक चली सदन की कार्यवाही के दौरान 260 तरांकित् और अतरांकित 119 सवाल पूछे गए। नियम 61 के तहत 4 विषयों पर चर्चा हुई। नियम 62 के तहत 5 विषय औरनियम 130 के 7 विषय आए। इसके अलावा 4 सरकारी विधेयकों को सदन में पुनस्थापित किया गया। सदन की कार्यवाही 33 घंटे तक चली।
-