Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

सीआईए सोनीपत की सतर्कता ने बचाई 4 लोगों की जान

Written by  Arvind Kumar -- November 03rd 2019 10:21 AM
सीआईए सोनीपत की सतर्कता ने बचाई 4 लोगों की जान

सीआईए सोनीपत की सतर्कता ने बचाई 4 लोगों की जान

सोनीपत। जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा-2 की टीम ने बेहतरीन कार्य करते हुए ना केवल चार शातिर बदमाशों को हथियारों के साथ धर दबोचा बल्कि ऐसा करके सीआईए टीम ने 4 लोगों की जिंदगी बचाने का भी काम किया है। पुलिस की सतर्कता की वजह से ही 4 लोगों का जीवन तो बचा ही साथ ही रोहतक के कलानौर और झज्जर के बहादुरगढ़ इलाके में प्लान की गई लूटपाट की दो बड़ी वारदात होने से भी रोक ली गई हैं। सीआईए इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम की इस कामयाबी पर एसपी सोनीपत प्रतीक्षा गोदारा ने स्टाफ की पीठ थपथपाई है। [caption id="attachment_355722" align="aligncenter" width="700"]Haryana police 1 सीआईए सोनीपत की सतर्कता ने बचाई 4 लोगों की जान[/caption] पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक डीजीपी मनोज यादव के दिशानिर्देशन में चलाए जा रहे नाइट डोमिनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत काम करते हुए सीआईए सोनीपत ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। प्रवक्ता के मुताबिक सीआईए-2 के इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम नाइट डोमिनेशन के अंतर्गत अलर्ट थी। इसी बीच एक सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर तेजी से काम करते हुए चार बदमाशों को राउंडअप किया गया जिनके पास से 3 कंट्री मेड पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में इस गिरोह के बदमाशों ने खुलासा किया कि करीब 25 दिन पहले उन्होंने हथियारों के बल पर भिवानी जिले में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास से एक व्यक्ति से करीब 75 हजार रुपये भी छीन लिए थे और फरार हो गए थे। चार लोगों के इस गिरोह की योजना सोनीपत जिले के अलग-अलग जगहों पर रहने वाले 4 लोगों के मर्डर की भी थी, जिसके लिए यह लोग अपनी पूरी प्लानिंग बना चुके थे लेकिन यह प्लान सिरे चढ़ पाता उससे पहले ही इन्सपेक्टर विवेक मलिक की टीम ने इन बदमाशों को धर दबोचा। यह भी पढ़ेंजमीन दिलाने के बहाने Gun Point पर लूट पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये बदमाश रोहतक जिले के कलानौर कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये लूटने की योजना को भी अंजाम देने वाले थे और इसके लिए तमाम होमवर्क भी कर चुके थे। संबंधित व्यक्ति की रेकी भी इस गिरोह द्वारा की जा चुकी थी और निकट भविष्य में यह गिरोह लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाला था। इसके अलावा झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र में रहने वाले एक कबाड़ी को लूटने की योजना भी यह आरोपी बनाए हुए थे। प्रवक्ता के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में मिली सूचनाओं को आगे डेवलेप किया जा रहा है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों का भी पता लगा कर उनको भी जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...