Fri, Jul 25, 2025
Notification Hub
Icon
Whatsapp

तबाही की 'फैक्ट्री' का पर्दाफाश, सेना के हाथ लगी आतंकियों के हथियारों की खेप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 01st 2019 03:50 PM -- Updated: December 01st 2019 03:52 PM
तबाही की 'फैक्ट्री' का पर्दाफाश, सेना के हाथ लगी आतंकियों के हथियारों की खेप

तबाही की 'फैक्ट्री' का पर्दाफाश, सेना के हाथ लगी आतंकियों के हथियारों की खेप

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सेना पूरी तरह से सतर्क है। सेना आतंकियों की हर हरकत पर नजर बनाए हुए है। इस बीच सेना ने घाटी में तबाही की 'फैक्ट्री' का पर्दाफाश किया है। सेना ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के डालरी के जंगलों में हथियारों की भारी खेप बरामद की है।

दरअसल सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिस पर 32 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी की ओर से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों के हाथ आतंकियों का ठिकाना लग गया। यहां से दो एके 47 राइफल, आरपीजी-तीन, एके 47 की 2000 गोलियां, तीन वायरलेस सेट, गर्म कपड़े तथा युद्ध जैसे अन्य सामान बरामद किए गए। यह भी पढ़ेंकश्मीरी ड्राइवर को पाकिस्तानी बता की पिटाई, एक ASI गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड इतनी भारी मात्रा में हथियार मिलने से साफ है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। हालांकि सेना ने अब उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। ---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK