Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

COVID19 Update: पिछले 24 घंटों में 39,097 नए मामले आए सामने

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 24th 2021 11:19 AM
COVID19 Update: पिछले 24 घंटों में 39,097 नए मामले आए सामने

COVID19 Update: पिछले 24 घंटों में 39,097 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 39,097 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,13,32,159 हो गई है। वहीं 546 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,20,016 हो गई है। Coronavirus: India's cumulative COVID-19 vaccination coverage exceeds 37.73 crदेश में 35,087 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,05,03,166 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,08,977 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,67,799 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,78,82,261 पहुंच गया है।

इस बीच कोरोना वायरस का समय पर पता लगाने के लिए टेस्टिंग भी जारी है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,31,266 सैंपल टेस्ट किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कल तक कुल 45,45,70,811 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK