Wed, Jul 16, 2025
Whatsapp

india corona update: 571 दिनों बाद भारत में कोरोना के सबसे कम मामले, इन 2 राज्यों में मिले ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 14th 2021 11:00 AM
india corona update: 571 दिनों बाद भारत में कोरोना के सबसे कम मामले, इन 2 राज्यों में मिले ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज

india corona update: 571 दिनों बाद भारत में कोरोना के सबसे कम मामले, इन 2 राज्यों में मिले ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के नए वेरियंट ओमिक्रोन (omicron) की दस्तक की बीच कोविड के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। एक तरफ अफ्रीकी और यूरोपीय देश कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारत में 571 दिनों के बाद कोरोना के अब तक के सबसे कम मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 हजार 784 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 252 लोगों की मौत हो गई। देश में अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 41 मामले सामने आ चुके हैं। [caption id="attachment_558123" align="alignnone" width="300"]india corona update omicron update corona virus, covid update, covid vaccination भारत कोविड अपडेट, कोरोना वायरस, ओमिक्रोन, कोविड सांकेतिक फोटो[/caption] केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 88 हजार 993 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 75 हजार 888 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 7995 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 38 हजार 763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम (covid vaccination) के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 133 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 66 लाख 98 हजार 601 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 133 करोड़ 88 लाख 12 हजार 577 डोज़ दी जा चुकी हैं। [caption id="attachment_558124" align="alignnone" width="300"]india corona update omicron update corona virus, covid update, covid vaccination भारत कोविड अपडेट, कोरोना वायरस, ओमिक्रोन, कोविड सांकेतिक फोटो[/caption] सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.26% है। ये मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। रिकवरी दर वर्तमान में 98.37% है। ये मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।पिछले 24 घंटों में 7,995 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 3,41,38,763 हो गई है। पिछले 71 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (0.58 फीसदी है जो 2% से कम है। पिछले 30 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (0.68% है ये 1% से कम है। अब तक कुल 65.76 करोड़ परीक्षण किए गए हैं। [caption id="attachment_558125" align="alignnone" width="300"]india corona update omicron update corona virus, covid update, covid vaccination भारत कोविड अपडेट, कोरोना वायरस, ओमिक्रोन, कोविड सांकेतिक फोटो[/caption] देश में अबतक ओमिक्रोन के 41 केस दर्ज देश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन मामलों ने सरकारों को अब चिंता में डाल दिया है। कल महाराष्ट्र में ओमिक्रोन से दो और लोग संक्रमित पाए गए हैं। दोनों ने दुबई की यात्रा की थी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटा एक शख्स भी ओमिक्रोन से संक्रमित पाया गया है। देश में अबतक ओमिक्रोन से 41 लोग संक्रमित हो चुके हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK