Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

J&K में भारतीय सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया...1 को जिंदा को पकड़ा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 12th 2022 10:56 AM
J&K में भारतीय सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया...1 को जिंदा को पकड़ा

J&K में भारतीय सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया...1 को जिंदा को पकड़ा

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में शनिवार सुबह तीन से चार इलाकों में भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबर है। अलग अलग जगह हुई इन मुठभेड़ों में अब तक कुल चार आतंकियों (Terrorist) के ढेर होने की खबर है। वहीं, गांदरबल जिले के काउबाग नननेर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 2 आतंकियों के अभी भी जिंदा होने की जानकारी सामने आ रही है। सुरक्षा बलों ने इनके खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है। ਪੁਲਵਾਮਾ, ਗੰਦਰਬਲ, ਹੰਦਵਾੜਾ 'ਚ ਮੁਕਾਬਲੇ 'ਚ 4 ਅੱਤਵਾਦੀ ਢੇਰ जानकारी के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बड़ा ऑपरेशन चलाया। सैन्य कार्रवाई में पुलवाला में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए, जबकि गांदरबल और हंदवाड़ा में लश्कर का एक-एक आतंकी ढेर कर दिया। ਪੁਲਵਾਮਾ, ਗੰਦਰਬਲ, ਹੰਦਵਾੜਾ 'ਚ ਮੁਕਾਬਲੇ 'ਚ 4 ਅੱਤਵਾਦੀ ਢੇਰ कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने शनिवार की सुबह कहा, हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था। हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म हो गई है। एक आतंकवादी को जिंदा भी पकड़ा गया है। गांदरबल के सेरच इलाके में मुठभेड़ चल रही है। ਪੁਲਵਾਮਾ, ਗੰਦਰਬਲ, ਹੰਦਵਾੜਾ 'ਚ ਮੁਕਾਬਲੇ 'ਚ 4 ਅੱਤਵਾਦੀ ਢੇਰ इससे पहले जनवरी में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तयैबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आंतकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK