IPL 2022 पर कोरोना का खतरा, दिल्ली कैपिटल के स्क्वॉड में 2 लोग मिले कोविड पॉजिटिव
आईपीएल 2022 में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दोनों मामले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं। पहले दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद टीम के एक खिलाड़ी (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सभी सदस्यों को होटल में क्वारंटीन कर दिया गया है। सभी खिलाड़ियों को दो दिन तक होटल में ही रखा जाएगा। और इस दौरान सभी का टेस्ट होगा। फरहार्ट COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद से आइसोलेशन में हैं। दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है। वो टीम के साथ ट्रेवल नहीं कर रहे हैं। पैट्रिक के बाद रैपिड एंटिजन टेस्ट में दिल्ली टीम का एक प्लेयर भी पॉजिटिव पाया गया है। टीम का अगला मैच पुणे में पंजाब से होना है। इसके लिए टीम को रवाना होना था, लेकिन उन्हें होटल में ही रोक दिया गया है। अब सभी खिलाड़ियों का बारी-बारी से दो दिन तक कोरोना टेस्ट होगा। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। 20 अप्रैल को होने वाले इस मैच को स्थगित भी किया जा सकता है। पिछले IPL सीजन की शुरुआत भी भारत में ही हुई थी, जिसे कोरोना महामारी के चलते 4 मई 2021 को बीच में सस्पेंड कर दिया गया था। तब तक लीग में सिर्फ 29 मैच हुए थे। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसी के कारण आईपीएल को बीच में सस्पेंड किया गया था। बाद में बीसीसीआई ने बाकी बचे मुकाबलों को UAE में सफलतापूर्वक आयोजित कराया था।कोरोना के कारण ही आईपीएल के 2020 सीजन को भी पूरी तरह से UAE में ही कराया गया था। कोरोना के बीच यह सभी आईपीएल सीजन बायो-बबल में ही कराए गए।