Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक

Written by  Arvind Kumar -- October 24th 2020 08:52 AM
जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक

जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक

बाढ़डा/चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी की बाढ़डा से विधायक एवं वरिष्ठ नेत्री नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि बतौर विधायक उन्हें सरकार से मिलने वाली पाई-पाई पर मेरे हलके की जनता का अधिकार है और क्षेत्रवासी के हर सुख-दुख में सदैव साथ खड़ी रहूंगी। वीरवार को नैना चौटाला बाढ़डा रेस्ट हाउस में अपने निजी कोष से हलके के 45 जरूरतमंद लोगों को पांच लाख रूपये की सहायता राशि वितरित कर रही थी। नैना चौटाला ने गत बोर्ड रिजल्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बाढ़डा हलके की 10 प्रतिभावान छात्राओं को भी नगद राशि देकर सम्मानित किया। [caption id="attachment_442909" align="aligncenter" width="700"]JJP MLA Naina Chautala जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक[/caption] - चार गांवों में संस्कृति मॉडल स्कूलों का किया उद्घाटन विधायक नैना सिंह चौटाला ने शुक्रवार को अपने हलके के गांव बाढ़डा, नांधा, रहडौदी, जेवली में राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूलों का उद्घाटन किया। इसके अलावा गांव बेरला में बनने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला के नए भवन की आधारशिला भी रखी। यह भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका [caption id="attachment_442907" align="aligncenter" width="700"]JJP MLA Naina Chautala जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक[/caption] educare- गठबंधन सरकार के लिए किसानों के हित सर्वोपरी – नैना चौटाला बाढ़डा रेस्ट हाउस में अपनी मांगों को लेकर मिलने आए किसानों को सम्बोधित करते हुए विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि फसल का भाव एमएसपी से नीचे नहीं जाने दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- गुरूग्राम पुलिस का वांछित बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार [caption id="attachment_442908" align="aligncenter" width="700"]JJP MLA Naina Chautala जेजेपी विधायक नैना चौटाला ने निजी कोष से असहाय व गरीबों को बांटे चैक[/caption] किसानों की मांग पर नैना चौटाला ने मौके पर ही बाढ़डा एसडीएम को निर्देश दिए कि दिसम्बर माह में हुई ओलावृष्टि का सरकार द्वारा घोषित मुआवजा आगामी 15 दिनों में किसानों के खाते में पहुंच जाना चाहिए।


Top News view more...

Latest News view more...