Sat, Jun 14, 2025
Whatsapp

जानें कैसा रहा दिलीप कुमार का सुपरस्टार बनने का सफर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 07th 2021 01:23 PM
जानें कैसा रहा दिलीप कुमार का सुपरस्टार बनने का सफर

जानें कैसा रहा दिलीप कुमार का सुपरस्टार बनने का सफर

नई दिल्ली। महान अभिनेता दिलीप कुमार 98 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए। दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनका असली नाम युसुफ खान था। दिलीप कुमार बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर थे। कम ही लोग जानते हैं कि दिलीप कुमार ने बॉलीवुड में सुपरस्टार बनने के लिए लंबा सफर तय किया था। दिलीप कुमार ने अपने करियर में ढेर सारी हिट फिल्में की हैं। उनकी फिल्मे ही नहीं बल्कि फिल्मों के गाने भी सदाबहार हैं। इस 'ट्रैजेडी किंग' की बेहतरीन फिल्मों के बेहतरीन गाने आज भी युवाओं की दिलों की धड़कन है। दिलीप कुमार ने 11 अक्टूबर 1966 में सायरा बानो से पहली शादी की थी। 1980 में दिलीप कुमार ने आसमां रहमान से दूसरी शादी की। हालांकि ये शादी ज्यादा नहीं चल सकी और 1983 में दिलीप ने आसमां को तलाक दे दिया और दोबारा सायरा के पास आ गए। दिलीप कुमार और सायरा बानो के बच्चे नहीं है। Dilip Kumar Death: Veteran actor Dilip Kumar passes away at age of 98यह भी पढ़ें- फिर से नंबर 1 क्रिकेटर बनीं मिताली राज यह भी पढ़ें- UP में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा निकालने की मंजूरी उनके निधन पर लोग भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी उनके निधन पर दुख जताया है और कई तस्वीर शेयर की हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। अपने पहले ट्वीट में लिखा- यूसुफ भाई आज अपनी छोटी सी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूं, नि:शब्द हूं. कई बातें कई यादें हमें देकर चले गए।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK