Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

कोरोना का ये वैरिएंट और भी खतरनाक, सावधान रहने की जरूरत

Written by  Arvind Kumar -- July 07th 2021 11:29 AM
कोरोना का ये वैरिएंट और भी खतरनाक, सावधान रहने की जरूरत

कोरोना का ये वैरिएंट और भी खतरनाक, सावधान रहने की जरूरत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले बेशक कम आ रहे हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना का नया वैरिएंट अब चुनौती बन गया है। दरअसल कोरोना का लांब्डा वैरियंट (Lambda variant) तेजी से फैल रहा है। अभी तक 31 से ज्यादा देशों में इस वैरिएंट को रिपोर्ट किया जा चुका है। वैज्ञानिकों ने चिंता व्यक्त की है कि कोविड -19 का यह स्ट्रेन वैक्सीन के प्रति प्रतिरक्षित हो सकता है और वैक्सीन से प्रभावित नहीं होगा। इसे डेल्टा प्लस से भी खतरनाक माना जा रहा है। इस स्ट्रेन में कई तरह के बदलाव आए हैं। जिसने इस वेरिएंट को और संक्रामक बना दिया है। Coronavirus: India reports 34,703 new cases in last 24 hours, lowest in 111 daysयह भी पढ़ें- फिर से नंबर 1 क्रिकेटर बनीं मिताली राज यह भी पढ़ें- UP में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा निकालने की मंजूरी पेरू में संक्रमण के करीब 80 फीसदी मामले इसी स्ट्रेन से हैं। पिछले एक महीने में कोरोना का यह वैरिएंट 31 से अधिक देशों में फैल चुका है। यूके, यूएस और जर्मनी में भी इसे स्पॉट किया जा चुका है। इस बीच भारत में पिछले 24 घंटों में 43,733 नए COVID19 मामले दर्ज़ किए गए और 47,240 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले घटकर 4,59,920 रह गए हैं; रिकवरी रेट बढ़कर 97.18% हो गई है।


Top News view more...

Latest News view more...