जानिए पिछले 24 घंटों में कोरोना के कितने मामले आए सामने, ओमिक्रोन का कितना बढ़ा प्रकोप
covid update: देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार कम हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 318 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन (omicron) के 220 मामले सामने आ चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 (covid-19) के सक्रिय मामले अभी 78,190 हैं जो कि 575 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 98.40 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटों में 6,906 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, ओमिक्रोन के मामलों ने देशभर में चिंता बढ़ा दी है। ये आंकड़ा 220 तक पहुंच गया है। कुल मामलों में से करीब आधे केस दिल्ली और महाराष्ट्र से दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 57 मामले और महाराष्ट्र में 54 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, अब तक ओमिक्रॉन के 90 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
दिल्ली में कुल 57 केस दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 17 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं महाराष्ट्र के 54 मरीजों में से 28 मरीज ठीक हो चुके हैं. तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 24 केस, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में 3, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में 2-2 केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1-1 केस मिले हैं।
देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेज गति से चल रहा है। केंद्र सरकार, राज्यों को अभी तक 147 करोड़ कोरोना के टीके सप्लाई कर चुकी है. इसमें से राज्यों के पास अभी 17.73 टीके मौजूद हैं।