करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज, गुरनाम चढूनी बोले- सभी सड़कों पर उतरें और रोड जाम कर दें
करनाल। करनाल के घरौंडा में जाम लगाने के बाद किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहीं कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है। दरअसल आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक कार्यक्रम में शिरकत करने करनाल आए थे।
किसानों ने सीएम के कार्यक्रम का विरोध का एलान कर रखा था। किसान काफी संख्या में सड़कों पर उतर गए और जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
किसानों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने सभी से अपील की है कि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी सड़कों पर उतर आएँ। अपने नज़दीक लगते टोल प्लाज़ा और सभी रोड जाम कर दें।
यह भी पढ़ें- 25 साल तक नहीं मिला मृत्यु प्रमाण-पत्र, सीएम विंडो पर शिकायत की तो तुरंत हुआ एक्शन
यह भी पढ़ें- हरियाणा में 80 फीसदी सब्सिडी पर दिए जा रहे कृषि यंत्र, खरीदने के लिए 7 सितंबर तक करें आवेदन