Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

खुल गई महागठबंधन की गांठ? अब अपनी-अपनी राह माया-अखिलेश!

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 04th 2019 11:22 AM -- Updated: June 04th 2019 11:25 AM
खुल गई महागठबंधन की गांठ? अब अपनी-अपनी राह माया-अखिलेश!

खुल गई महागठबंधन की गांठ? अब अपनी-अपनी राह माया-अखिलेश!

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए बने महागठबंधन की गांठ खुलती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में दोनों बड़े सियासी दलों ने अपनी-अपनी राह चुन ली है! एक तरह जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को ऐलान कर दिया कि यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव में उनकी पार्टी अकेले मैदान में उतरेगी। वहीं जब इस बारे में अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया लेनी चाही तो पहले उन्होंने अनभिज्ञता जताई। बाद में अखिलेश यादव ने कहा कि अब वो भी अपने साधन और अपने संसाधनों से चुनाव लड़ेंगे। यह भी पढ़ें : हुड्डा बोले- भाजपा की जीत के चर्चे कम, मेरी हार की चर्चा ज्यादा ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले एसपी, बीएसपी और आरएलडी के बीच हुआ गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच चुका है। अब मात्र इसका औपचारिक ऐलान बाकी है। [caption id="attachment_303216" align="aligncenter" width="700"]Maya Akhilesh 1 खुल गई महागठबंधन की गांठ? अब अपनी-अपनी राह माया-अखिलेश![/caption] इस पर बसपा प्रमुख मायावती का कहना है कि यह कोई स्थाई विराम नहीं है। यदि हम भविष्य में महसूस करते हैं कि सपा प्रमुख अपने सियासी कामकाज में सफल होते हैं, तो हम फिर से एक साथ काम करेंगे। लेकिन अगर वह सफल नहीं होते हैं, तो हमारे लिए अलग से काम करना अच्छा रहेगा। इसलिए हमने अकेले उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है। यह भी पढ़ें : तंवर के चुनाव ना लड़ने पर बराला ने कसा तंज, कही ये बात —-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK