Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

वर्ल्ड चैंपियनशिप में मनीष ने जीता कांस्य पदक, भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 26th 2019 09:53 AM -- Updated: September 26th 2019 09:57 AM
वर्ल्ड चैंपियनशिप में मनीष ने जीता कांस्य पदक, भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत

वर्ल्ड चैंपियनशिप में मनीष ने जीता कांस्य पदक, भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत

भिवानी। (कृष्ण सिंह) रूस में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भिवानी जिले के मनीष कौशिक ने कांस्य पदक जीतकर ना केवल भिवानी का बल्कि भारत का भी नाम रोशन किया है। पदक जीतने के बाद मनीष का भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। [caption id="attachment_343681" align="aligncenter" width="700"]Manish Kaushik 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप में मनीष ने जीता कांस्य पदक, भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत[/caption] इस मौके पर मनीष कौशिक ने बताया कि आज उनके कोच व खिलाड़ियों की मदद से ही वे ये मुकाम हासिल कर पाएं हैं। मनीष कौशिक का कहना है कि क्यूबा के बॉक्सरों से हारने का उन्हें मलाल है। मनीष ने कहा कि अब उनका लक्ष्य ओलंपिक खेलों में भारत को गोल्ड दिलवाना है। [caption id="attachment_343679" align="aligncenter" width="700"]Manish Kaushik 1 वर्ल्ड चैंपियनशिप में मनीष ने जीता कांस्य पदक, भिवानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत[/caption] मनीष का कहना है कि अब वे आर्मी कैंप में खूब मेहनत करके आने वाले खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त करके भारत की झोली में डालेंगे। मनीष कौशिक ने खिलाड़ियों को भी संदेश दिया और कहा कि वे खूब मेहनत करे तथा अपना निशाना गोल्ड पर बांध कर चलें। यह भी पढ़ें : किलिमंजारो की चोटी फतह करने वाले दूसरे हरियाणवी बने भिवानी के वरूण! ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK