Wed, Dec 17, 2025
Whatsapp

मनीषा गौड़ ने फिलीपींस में जीता मिसेज टूरिस्ट एम्बेसडर का खिताब

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Ajeet Singh -- November 02nd 2019 12:21 PM
मनीषा गौड़ ने फिलीपींस में जीता मिसेज टूरिस्ट एम्बेसडर का खिताब

मनीषा गौड़ ने फिलीपींस में जीता मिसेज टूरिस्ट एम्बेसडर का खिताब

चंडीगढ़। सोनीपत की रहने वाली मनीषा गौड़ ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। मनीषा गौड़ ने फिलीपींस में आयोजित हुई अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिसेज टूरिस्ट एम्बेसडर का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले भी मनीषा गौड़ ने राजस्थान के उदयपुर ताज होटल में आयोजित हुई मिसेज इंडिया यूनिवर्सल प्रतियोगिता में भी मिसेज इंडिया टूरिज्म -2019 का ख़िताब अपने नाम किया था जहाँ देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में मनीषा गौड़ ने मिसेज वर्ल्ड टूरिज्म-2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिसेज टूरिस्ट एम्बेसडर का ख़िताब जीतकर भारत के साथ-साथ प्रदेश का मान बढाया है [caption id="attachment_355447" align="alignnone" width="700"]Manisha Gaur 2 मनीषा गौड़ ने फिलीपींस में जीता मिसेज टूरिस्ट एम्बेसडर का खिताब[/caption] सोनीपत पहुँचने पर मनीषा गौड़ का भव्य स्वागत किया गया जहाँ उनके परिवार ने भी हरियाणा कि बेटी को सर आँखों पर बिठाते हुए कहा मनीषा ने परिवार के साथ साथ प्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा किया है वहीँ मनीषा गौड़ ने कहा कि महिलाओं को आगे आकर अपने सपने पूरे करने चाहिए। देश कि बेटियां अब बेटों के साथ साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रही है आज के समय में बेटियां बेटों से किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहे वो सेना हो, खेल हो, राजनीति हो, महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है उन्होंने कहा देश कि बेटियां अब बेटों के बराबर है। मुझे मेरे परिवार ने भरपूर साथ दिया यहाँ तक कि दो बच्चों कि माँ होने के बाद भी मेरे परिवार ने मेरा सहयोग देते हुए कभी मुझे इस बात का एहसास नहीं होने दिया। यह भी पड़ें : पराली जलाने की सूचना देने पर मिलेगा इनाम, खट्टर सरकार का ऐलान  ---PTCNews---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK