Fri, Dec 19, 2025
Whatsapp

ओलंपिक के बाद पैरालंपिक, मरियप्पन थंगावेलू से मेडल की उम्मीद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 12th 2021 05:07 PM
ओलंपिक के बाद पैरालंपिक, मरियप्पन थंगावेलू से मेडल की उम्मीद

ओलंपिक के बाद पैरालंपिक, मरियप्पन थंगावेलू से मेडल की उम्मीद

नई दिल्ली। टोक्यो में ओलंपिक्स के बाद अब पैरालंपिक्स खेल शुरू होंगे। इसमें पैरा एथलीट यानी दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जापान की राजधानी टोक्यो में 24 अगस्त से 05 सितंबर 2021 के बीच पैरालंपिक खेलों का आयोजन होगा। पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार 16:30 बजे यानी शाम 4:30 से शुरु होगी। शीर्ष पैरा एथलीट मरियप्पन थंगावेलू टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। यह भी पढ़ें- हुड्डा बोले- सरकार ने युवाओं को कॉपी, किताब और कलम छोड़कर आंदोलन करने को किया मजबूर यह भी पढ़ें- फिर नए विवाद में घिरी भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट उल्लेखनीय है कि मरियप्पन थंगावेलू 2016 रियो पैरालंपिक में टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इसलिए टोक्यो पैरालंपिक में भी उनसे मेडल की उम्मीद की जा रही है। 25 वर्षीय थंगावेलू को पिछले साल देश के शीर्ष खेल पुरस्कार खेल रत्न से सम्मानित किया गया था। तमिलनाडु के सलेम जिले के रहने वाले थंगावेलु को पांच साल की उम्र में स्थायी विकलांगता का सामना करना पड़ा, जब एक बस ने उनके दाहिने पैर को घुटने से नीचे कुचल दिया।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK