Advertisment

यूपी में सांसद और उनके विधायक बेटे भी ले रहे किसान निधि का लाभ, पत्नी भी लाभार्थियों में शामिल

author-image
Vinod Kumar
New Update
यूपी में सांसद और उनके विधायक बेटे भी ले रहे किसान निधि का लाभ, पत्नी भी लाभार्थियों में शामिल
Advertisment
भारत में 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान निधि के तहत साल में छह हजार रुपये की राशि दी जाती है। संस्थागत किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता है। संवैधानिक पद संभाल रहे लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। केंद्र या राज्य सरकारों या पीएसयू के किसी भी विभाग या सरकारी संस्था में काम करने वाला व्यक्ति अगर किसानी करता है तो उसे भी पीएम किसान निधि का लाभ नहीं मिलेगा। PM Narendra Modi address farmers of India वहीं, इन सब नियमों के विपरीत राबर्ट्सगंज से अपना दल (S) के सांसद पकौड़ी लाल और उनके विधायक बेटे राहुल प्रकाश किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। इतना ही नहीं सांसद को पीएम किसान सम्मान निधि की 9 किस्तें भी मिल चुकी हैं। इस साल जून महीने में भी उनके खाते में किसान सम्मान निधि भेजी गई। publive-image सोनभद्र से अपना दल के सांसद पकौड़ी लाल, उनकी धर्मपत्नी पन्ना देवी और उनके विधायक बेटे राहुल प्रकाश का पंजीकरण किसान सम्मान निधि पोर्टल पर 21 अगस्त 2019 को हुआ था। आरोप है कि किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकरण करवाते समय अपनी पहचान को छिपाया गया था। publive-image कुछ समय पहले सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों के सत्यापन के आदेश दिये थे। कृषि विभाग किसानों के सत्यापन में लगा था। जांच में सांसद और उनके विधायक बेटे के नाम का खुलासा हुआ। पंजाब एंड सिंध बैंक के इनके खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि जाती रही।-
pm-kisan-samman-nidhi mp-pakodi-lal apna-dal
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment