Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

हरियाणा के लिए बड़ी सौगात, अंबाला में अटल कैंसर केयर सेंटर का नड्डा ने किया उद्घाटन

Written by  Vinod Kumar -- May 09th 2022 05:09 PM
हरियाणा के लिए बड़ी सौगात, अंबाला में अटल कैंसर केयर सेंटर का नड्डा ने किया उद्घाटन

हरियाणा के लिए बड़ी सौगात, अंबाला में अटल कैंसर केयर सेंटर का नड्डा ने किया उद्घाटन

अंबाला/कृष्ण बाली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अटल कैंसर केयर सेंटर अंबाला का आज उद्घाटन किया। ये कैंसर अस्पताल 72 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इस अस्पताल के बाद हरियाणा के लोगों को बाहरी राज्यों में जाकर इलाज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 50 विस्तरों वाले अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने 20 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी है। 2018 में इसकी आधारशिला रखी गई थी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंच से हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि दूसरे देश के राष्ट्रपति आज भी मुंह में मास्क पहन के आ रहे हैं, लेकिन 9 महीने के अंदर ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की 90 प्रतिशत भारतवासियों को डबल डोज लगाकर मास्क फ्री कर दिया। नड्डा ने कहा कि WHO के पैमाने 1000 लोगों पर 1 डॉक्टर का अनुपात लागू करने की कोशिश है। वहीं हम युवाओं को अपने पांव पर खड़ा करेंगे। अपने भाषण में नड्डा ने अनिल विज का ही नाम लिया। jp Nadda, Atal Cancer Care Center, Ambala, haryana पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल का जिक्र करते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कि जब वे अस्पताल में दाखिल थे तो हुड्डा उनसे मिलने आए थे और पीजीआई के इलाज के बारे जिक्र किया था। तभी उन्होंने अपने अंबाला की जनता के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस अस्पताल का वायदा किया था। अनिल विज ने अपने भाषण में कहा कि 2014 के सिविल अस्पताल और 2022 के नागरिक अस्पताल में जमीन आसमान का फर्क है, जबकि इस 4 मंजिले अस्पताल में सभी सुविधाएं एक छत के नीचे मरीज को मुहैया करवाई जाती हैं। jp Nadda, Atal Cancer Care Center, Ambala, haryana विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है, लेकिन पूर्व की सरकारों ने 38 साल के अंदर केवल जनता से वादे किए। विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से अंबाला के लिए कोई सौगात मांगी तो मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए उन्हें मना नहीं किया। इसी के चलते आज अंबाला वासियों को सैकड़ों सौगाते मिलनी बाकी हैं। jp Nadda, Atal Cancer Care Center, Ambala, haryana इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी विकास कार्यों के मामले में अनिल विज की तारीफ की। मनोहर लाल ने कहा कि अनिल बिजी हैं जो अंबाला को पहले नागरिक अस्पताल और अब सभी सुविधाओं से लैस उत्तर भारत का मॉडल अटल कैंसर केयर केंद्र देने में सफल रहे हैं। आज का दिन इलाके के लिए गौरव का दिन, स्वास्थ्य सेवाओं की नई सौगात मिली, आसपास के इलाके के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा। सीएम ने कहा कि इससे पहले झज्जर के बाढसा में कैंसर का सुविधायुक्त अस्पताल बना हैं। उसी तरह अंबाला के इस "अटल कैंसर केयर केन्द्र" में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। जिससे कैंसर के मरीजों का थर्ड स्टेज तक का पहले ही पता लग जाएगा और उनका इलाज किया जा सकेगा। सीएम ने कहा कि इसी केन्द्र के साथ 100 बेड का अटेंडेंट हॉस्टल भी बनेगा।


Top News view more...

Latest News view more...