फरसा लेकर प्रेसवार्ता में पहुंचे नवीन जयहिंद, इसी को हाथ में लेकर हरियाणा में घूमेंगे
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार जोरों पर है। हर सियासी दल और राजनेता अपनी-अपनी रणनीति से प्रचार में जुटा है। आम आदमी पार्टी भी हरियाणा के रण में कूद चुकी है। लेकिन आम आदमी पार्टी अलग तरीके से हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद अपने साथ फरसा रखकर प्रचार करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे वे लोगों को याद दिलाएंगे कि मौजूदा मुख्यमंत्री गर्दन काट मुख्यमंत्री हैं। अपनी गर्दन को बचाकर चलें, ये जनता को याद दिलाया जाएगा।
[caption id="attachment_348020" align="aligncenter" width="700"] फरसा लेकर प्रेसवार्ता में पहुंचे नवीन जयहिंद, इसी को हाथ में लेकर हरियाणा में घूमेंगे[/caption]
बुधवार को जब चंडीगढ़ प्रेस क्लब में नवीन जयहिंद पत्रकारवार्ता के लिए पहुंचे तो उस समय भी वे फरसा लेकर थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में कुल 90 में से 48 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो विकास करवाया है, उन मुद्दों को लेकर हरियाणा में पार्टी हर घर पर जा रही है।
यह भी पढ़ें : कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा
---PTC NEWS---