गैंगस्टर-आतंकियों और ड्रग तस्करों के नेक्सस पर NIA का शिकंजा, देशभर में 50 जगहों पर छापेमारी
देश में कई जगहों पर एनआईए ने फिर छापेमारी की है। दिल्ली NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी में लगभग 50 स्थानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे गए हैं। फुलवारी शरीफ बिहार में PFI के ठिकाने पर छापा मारा गया है। गैंगस्टर और आतंकियों और ड्रग रैकेट के गठजोड़ को तोड़ने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने हरियाणा के झज्जर में गैंगस्टर नरेश सेठी के घर पर भी दबिश दी। गैंगस्टर नरेश सेठी के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक यहां पर करीब 4 घंटे तलाशी ली गई। NIA की टीम ने कुछ चीजें कब्जे में ली हैं और इन्हें अपने साथ ले गई है। नरेश सेठी जेल में बंद है। उसकी संपत्ति का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। साथ ही उसके परिवार से भी पूछताछ चल रही है। वहीं, जांच एजेंसी NIA ने PFI से जुड़े मामले में बिहार की राजधानी पटना व फुलवारी शरीफ में भी छापेमारी की है। इस साल की शुरूआत में आरंभ में बिहार पुलिस ने फुलवारी शरीफ में PFI से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें झारखंड का एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी भी था। इन पर भारत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है।हरियाणा: NIA ने झज्जर में गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर छापेमारी कर रही है। https://t.co/p8hPrpMRf1 pic.twitter.com/keAY4GCHPu — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
कई मीडिया हाऊस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक की छापेमारी में कई हथियार जब्त किए गए हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों UAPA के तहत दो केस दर्ज किए थे, इसके बाद NIA का एक्शन शुरू हुआ। दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया था कि भारत की कई जेलों में बंद गैंगस्टर और विदेशों में बैठे गैंगस्टर्स का संबंध आतंकी सगंठनों से है। लोगों को डराने के लिए ये लोग वारदात करने के बाद इंटरनेट का सहारा ले रहे थे। भारत से भागकर विदेश में छिपे गैंगस्टर वहीं से गैंग को हिदायत दे रहे हैं। इन गैंगस्टर ने पाकिस्तान, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाड़ा सहित अन्य विदेशों में ठिकाने बनाए हैं।
इससे पहले 14 अक्तूबर को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले समेत कई जगहों पर छापे मारे थे। ये कार्रवाई ड्रोन डिलिवरी केस को लेकर की गई थी। ड्रोन डिलिवरी केस में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। बीते नौ माह में पड़ोसी देश पाकिस्तान से 191 ड्रोनों आए हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर यह बड़ी चिंताजनक स्थिति है।