हरियाणा में कई जगहों पर NIA के छापे, आतंकी कनेक्शन की जांच...गैंगस्टर्स पर लगेगी लगाम!
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को देशभर के साथ-साथ हरियाणा में भी छह जिलों में छापेमारी की है। रेवाड़ी के भी गांव रालियावास में एक एडवोकेट के घर छापामारी की है। NIA की टीम ने अलसुबह ही घर में दस्तक दी। एडवोकेट और परिवार से पूछताछ की है। एनआईए की छापेमारी की सूचना के बाद लोकल पुलिस भी मौके पर पहुंची। बता दें कि मंगलवार सुबह NIA ने गैंगस्टर, ड्रग स्मगलर्स नेक्सस को तोड़ने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व अन्य राज्यों में एक साथ 40 ठिकानों पर रेड की है। इनमें हरियाणा के भी कई नामी गैंगस्टर और ड्रग स्मगलर के घर छापेमारी की गई है। रेवाड़ी के गांव रालियावास में एक एडवोकेट के घर छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि एडवोकेट गुरुग्राम कोर्ट में प्रैक्टिस करता है। गुरुग्राम के गांव नाहरपुर रूपा में गैंगस्टर कौशल चौधरी के खास गुर्गे संदीप उर्फ बंदर के भाई अनिल के घर एनआईए ने छापेमारी की है। इससे पहले 13 सितंबर को नाहरपुर रूपा में एनआईए की टीमों ने गैंगस्टर कौशल चौधरी और उसके खास अमित डागर के घर पर भी छापेमारी कर तलाशी ली थी। एनआईए की टीमें तमाम रिकॉर्ड खंगाले में जुटी हैं। नीरज फरीदपुरिया के घर फरीदपुर गांव में दस्तक दी। नीरज पर 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। हालांकि वो अभी फरार चल रहा है। नीरज पर कांग्रेस नेता विकास चौधरी के मर्डर केस में भी शामिल होने का आरोप है। 15 दिन पहले प्रशासन ने उसके अवैध मकान पर बुल्डोजर चलवाया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने हरियाणा के झज्जर में गैंगस्टर नरेश सेठी के घर पर भी दबिश दी। गैंगस्टर नरेश सेठी के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक यहां पर करीब 4 घंटे तलाशी ली गई। NIA की टीम ने कुछ चीजें कब्जे में ली हैं और इन्हें अपने साथ ले गई है। नरेश सेठी जेल में बंद है। उसकी संपत्ति का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। साथ ही उसके परिवार से भी पूछताछ चल रही है।