Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

अब 20 सितंबर से खुलेंगे पहली से तीसरी कक्षा तक के स्कूल

Written by  Arvind Kumar -- September 17th 2021 10:27 AM
अब 20 सितंबर से खुलेंगे पहली से तीसरी कक्षा तक के स्कूल

अब 20 सितंबर से खुलेंगे पहली से तीसरी कक्षा तक के स्कूल

चण्डीगढ़। हरियाणा सरकार ने पहली से तीसरी कक्षा तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 20 सितंबर, 2021 से खोले जाने का फैसला लिया है। इन स्कूलों में कक्षाओं को शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी की अनुपालना करते हुए चलाया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन की अनुपालना में राज्य के स्कूलों को बंद किया गया था। छठी से बारहवीं की कक्षाओं को 23 जुलाई, 2021 को शुरू किया गया था जबकि चौथी से पांचवी तक की कक्षाओं को 1 अगस्त, 2021 को खोला गया था। अब 20 सितंबर, 2021 से पहली से तीसरी तक की कक्षाएं शुरू होंगी। यह भी पढ़ें- हरियाणा में पंचायत इलेक्शन को लेकर सरगर्मियां तेज, दो या तीन चरणों में हो सकते हैं चुनाव यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने टिकटों के लिए मांगे आवेदन, चुकाने होंगे 11 हजार Himachal Pradesh: Covid restrictions extended, schools to remain closed till Sept 21प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार माता-पिता की पूर्व अनुमति के साथ छात्र को स्कूल में आने की अनुमति होगी। स्कूल में हर छात्र के तापमान की जांच होगी। सामान्य से अधिक तापमान वाले किसी भी छात्र या आगन्तुक को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


Top News view more...

Latest News view more...