Advertisment

अष्टमी पर जगह जगह कन्या पूजन, ज्वालाजी-नैणा देवी मंदिर में देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालु

author-image
Vinod Kumar
New Update
अष्टमी पर जगह जगह कन्या पूजन, ज्वालाजी-नैणा देवी मंदिर में देश विदेश से पहुंचे श्रद्धालु
Advertisment
Navratri 2022: देश भर में आज दुर्गा अष्टमी का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है। लोग घरों और मंदिरों में कन्या पूजन कर रहे हैं। सुबह से ही देशभर के मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी हैं। भारी संख्या में श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचना जारी है। शारदीय नवरात्रों के चलते आज विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में श्रद्धालुओं ने दुर्गा अष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया। अष्टमी के इस पावन उपलक्ष पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट रात्रि 2:00 बजे खोल दिए गए। रात्रि 2:00 बजे से ही श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगकर माताजी के जयकारे लगाते हुए माताजी के दर्शन कर दर्शन किए। publive-image श्रद्धालुओं ने भी मंदिर परिसर में स्थित पौराणिक हवन कुंड में हवन किया और आहुतियां डालकर कन्या पूजन किया। ज्वाला माता को आज बिशेष हलवे, पूरी व चने का भोग भी लगाया गया। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना और अष्टमी पूजन किया। वहीं, हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में भक्तों ने ज्वालाजी के दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने हलवा-पूरी का भोग ज्वाला मां को लगाया और कन्या पूजन किया। पुजारी सभा प्रधान पुजारी अविनेदर शर्मा ने बताया कि आज अष्टमी का दिन है और इस दिन महागौरी के रूप में दुर्गा माता की पूजा की जाती है। अष्टमी पूजन का विशेष महत्व होता हैं। अष्टमी के दिन श्रद्धालु ज्वाला मां को हलवे और पूरी, चने का भोग लगाते हैं और बाद में कन्या पूजन करते हैं। इसके अलावा अष्टमी नवरात्र के पावन उपलक्ष्य पर श्रद्धालु अपने छोटे-छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी करवाते हैं। पंजाब व हरियाणा से आये श्रद्धालुओ ने बताया कि अष्टमी के पवित्र दिन मां ज्वाला के दर्शन किये। नवरात्रों में मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंतजाम किए हुए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके।
navratri-2022 navratri-kanya-pujan ashtami durga-temples kanya-pujan
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment