Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, सरकार ने लिया फैसला

Written by  Arvind Kumar -- November 17th 2020 03:12 PM
अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, सरकार ने लिया फैसला

अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, सरकार ने लिया फैसला

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अब फिर से बंदिशें लगाना शुरू कर दिया है। सरकार ने शादियों में में लोगों की संख्या 200 की जगह 50 करने का फैसला लिया है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा है। [caption id="attachment_449916" align="aligncenter" width="700"]Limited People in Wedding अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, सरकार ने लिया फैसला[/caption] वहीं दिल्ली सरकार की तरफ से एक जनरल प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है कि अगर किसी बाज़ार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है और उसके लोकल कोरोना होटस्पॉट बनने के चांसेज़ हैं, तो जरूरत पड़ने पर बाज़ार को कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाज़त दी जाए।

 यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर ने की गुरुग्राम को देश का स्मार्टेस्ट सिटी बनाने की घोषणा [caption id="attachment_449917" align="aligncenter" width="700"]Limited People in Wedding अब शादियों में 200 की जगह 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, सरकार ने लिया फैसला[/caption] हालांकि पिछले एक हफ्ते के अंदर दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 15% से घटकर 13% हो गई है। लेकिन सरकार इस पर नियंत्रण पाने के लिए कई कदम उठा रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि ये थर्ड वेव जरूर है लेकिन पीक अब जा चुका है। दिल्ली में मृत्यु दर 1.58% है जो कि राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर 1.48% के पास है। यह भी पढ़ें- भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में मारी रेड, लिंग जांच गिरोह पकड़ा उधर देश के अन्य राज्यों में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 29,164 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 88,74,291 हो गई है। वहीं 449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,30,519 पहुंच गई है।

Top News view more...

Latest News view more...