Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धुर विरोधियों ने मिलाया हाथ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- April 22nd 2019 10:42 AM -- Updated: April 22nd 2019 10:43 AM
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धुर विरोधियों ने मिलाया हाथ

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धुर विरोधियों ने मिलाया हाथ

महेंद्रगढ़। (मोहिंद्र भारती) इसे वक्त की नजाकत कहें या राजनीतिक मजबूरी कि लोकसभा चुनावों ने विरोधियों को भी एक मंच पर ला दिया है। कांग्रेसी नेता व सीएलपी लीडर किरण चौधरी आज हुड्डा गुट के कद्दावर नेता व पूर्व सीपीएस राव दान सिंह के फार्म हाउस पर पहुंची और उनसे समर्थन मांगा। किरण चौधरी ने कहा कि पीछे की जो बातें हैं वह पीछे रह गई हैं। आगे हम सब मिलकर काम करेंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे। वहीं पूर्व सीपीएस राव दान सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता व उनके समर्थक जी जान से जुटकर श्रुति चौधरी को विजयी बनाएंगे। [caption id="attachment_285711" align="aligncenter" width="700"]Kiran Chaudhary पूर्व सीपीएस राव दान सिंह के फार्म हाउस पर मौजूद भीड़[/caption] सीएलपी लीडर किरण चौधरी व हुड्डा गुट के कद्दावर नेता राव दान सिंह के बीच दूरियां जगजाहिर थी। पिछले चुनाव में भी श्रुति चौधरी महेंद्रगढ़ क्षेत्र से कम वोट ले पाई थी। इसके पीछे लोगों का तर्क था कि हुड्डा गुट के राव दान सिंह ने श्रुति चौधरी की मदद नहीं की। वक्त की नजाकत को समझकर किरण चौधरी ने राव दान सिंह से अपने संबंध सुधारते हुए कहा कि हमारे बीच पहले जो मनमुटाव था वह सब बातें पीछे छूट गई हैं। आगे से हम मिलकर महेंद्रगढ़ भिवानी क्षेत्र का विकास करेंगे। यह भी पढ़ें : JJP-AAP गठबंधन के आखिरी तीन उम्मीदवार घोषित, सोनीपत से लड़ेंगे दिग्विजय


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK