Sun, Jul 27, 2025
Whatsapp

गेहूं व सरसों की खरीद को विपक्षी पार्टियां बेवजह मुद्दा बना रही: सीएम खट्टर

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 14th 2020 09:07 AM
गेहूं व सरसों की खरीद को विपक्षी पार्टियां बेवजह मुद्दा बना रही: सीएम खट्टर

गेहूं व सरसों की खरीद को विपक्षी पार्टियां बेवजह मुद्दा बना रही: सीएम खट्टर

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गेहूं व सरसों की खरीद को विपक्षी पार्टियां बेवजह मुद्दा बना रही हैं। उनके स्वयं के कार्यकाल के दौरान तो सरकारी खरीद कभी सुचारू रूप से हुई नहीं। उन्होंने कहा कि अब तक गेहूं के लिए 5900 करोड़ रुपये की राशि पूल अकाउंट के माध्यम से आढ़तियों के खाते में पहुंचा दी गई है। आई फार्म जारी होने के बाद आढ़ती द्वारा 2-3 दिनों में किसानों के खाते में डाल दी जाएगी। यह किसान व आढ़ती के बीच आपसी सहमती होती है। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया को ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ से जोड़ कर ई-खरीद बनाया गया है। इस नई प्रक्रिया को बनाने में थोड़ा समय जरूर लगा, परंतु इससे पूरी पारदर्शिता आई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि फसल खरीद के पाँच-छ: दिन में किसानों के खातों में पैसा चला जाता है। इस प्रकार, ज्यों-ज्यों आई-फार्म सृजित होंगे त्यों-त्यों अदायगी होती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरसों की खरीद हैफेड के माध्यम से की जाती है और अब तक लगभग 1200 करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दौरान जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ नई योजना शुरू की है और धान बाहुल्य क्षेत्रों, जहां पानी का स्तर 40 मीटर से नीचे चला गया है, वहां किसानों से अपील की गई है कि वे 50 प्रतिशत हिस्से में धान न लगाएं और इसकी एवज में उन्हें 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पानी को हमें भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि धान के स्थान पर उगाई जाने वाली मक्का व दलहन फसलों की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाने व भ्रष्टïाचार पर रोक लगाने को उनकी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी लगभग 20 हजार लोकल कमेटियों के माध्यम से घर-घर सर्वे करवाया गया है और मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 16 लाख 20 हजार परिवारों के खाते में 3 से 5 हजार रुपये प्रति परिवार की वित्तीय सहायता पहुंचाई गई है। इस प्रकार, 619 करोड़ रुपये की सहायता पहुचाई गई है। लगभग 4 से 5 लाख और परिवारों को सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है। Opposition parties are making unnecessary issues in purchasing of wheat and mustard says CM Khattarमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियां केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप पुन: संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके मूल राज्य में भेजने की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। अब तक रेल गाडिय़ों और बसों के माध्यम से लगभग एक लाख लोगों को भेजा जा चुका है। इसके लिए जहां मजदूर जाना चाहता है, उस राज्य से भी अनुमति आनी आवश्यक होती है, उसके बाद ही प्रवासी मजदूरों को भेजने की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ चुने हुए मार्गों पर स्पेशल बस सेवा शुक्रवार से शुरू करने का निर्णय लिया है। अभी बसें हरियाणा से बाहर या कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाएंगी। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK      
Notification Hub
Icon