Thu, Dec 18, 2025
Whatsapp

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने हरियाणा के प्रदीप नरवाल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- August 31st 2021 12:54 PM -- Updated: August 31st 2021 12:55 PM
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने हरियाणा के प्रदीप नरवाल

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने हरियाणा के प्रदीप नरवाल

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में इस बार हरियाणा के खिलाड़ी प्रदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को यूपी योद्धा ने एक करोड़ 65 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। वे प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। प्रदीप के अलावा सिद्धार्थ देसाई को भी 1.30 करोड़ में तेलुगु टाइटंस ने एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीदा। सिद्धार्थ को सीजन 7 में भी तेलुगु टाइटंस ने 1.45 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह भी पढ़ें- CM मनोहर लाल बोले- कृषि कानूनों पर भ्रम फैला रहा विपक्ष, यही हाल रहा तो उनका भविष्य अंधकारमय यह भी पढ़ें- लाठीचार्ज को लेकर करनाल में हुई किसान पंचायत, लिए गए ये तीन फैसले गौरतलब है कि प्रदीप नरवाल से पहले मोनू गोयत सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें सीजन 6 में हरियाणा स्टीलर्स ने 1.51 करोड़ रुपये में खरीदा था। प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से हैं। उन्होंने पटना को इस लीग का चैंपियन भी बनाया है। प्रदीप नरवाल जन्म 16 फरवरी सन 1997 को हरियाणा के सोनीपत में हुआ था। इनका सबसे घातक हथियार डुबकी है। इसलिए इन्हें डुबकी किंग के नाम से जाना जाता है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK