Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

प्रो कबड्डी लीग 22: पहले दिन खिलाड़ियों पर हुई जमकर पैसों की बारिश, 2 करोड़ से भी अधिक में बिके पवन शेहरावत

Written by  Vinod Kumar -- August 06th 2022 05:22 PM -- Updated: August 06th 2022 06:22 PM
प्रो कबड्डी लीग 22: पहले दिन खिलाड़ियों पर हुई जमकर पैसों की बारिश, 2 करोड़ से भी अधिक में बिके पवन शेहरावत

प्रो कबड्डी लीग 22: पहले दिन खिलाड़ियों पर हुई जमकर पैसों की बारिश, 2 करोड़ से भी अधिक में बिके पवन शेहरावत

प्रो कबड्डी लीग 2022 के सीजन 9 की नीलामी शनिवार से शुरु हो गई। 12 टीमें बड़े स्टार खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी में हिस्सा ले रही हैं। शनिवार और रविवार दोनों दिन 500 से अधिक खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। पहले दिन की नीलाम में खिलाड़ियों पर पैसों की खूब बारिश हुई। इस बार चार खिलाड़ियों को एक करोड़ से ज्यादा कीमत मिली है, जबकि पिछले सीजन सिर्फ दो खिलाड़ी एक करोड़ से ज्यादा कीमत पर बिके थे। इस साल पवन शेहरावत और गुमान सिंह के अलावा विकास कंडोला और फजल अत्राचली को एक करोड़ से ज्यादा कीमत मिली है। पवन सेहरावत इससे पहले बेंगलुरु बुल्स के लिए खेल चुके हैं। अपने खेल के दम पर उन्होंने सीजन 6 में टीम को विजेता भी बनाया था। अब वो तमिल थलाइवाज की जर्सी में कबड्डी खेलते नजर आएंगे। बता दें कि नीलामी के पहले दिन 30 खिलाड़ियों को 12 फ्रेंचाइजी ने खरीदा। सभी टीमों ने अपने पर्स से 18.11 करोड़ रुपये खर्च किए। देखिए एक के बाद एक स्टार स्पोर्ट द्वारा किए गए कू पोस्टः

1⃣ करोड़ क्लब में और #Mumboys कैंप में रैड! @umumba के प्रशंसक, गुमान सिंह के आगमन पर आपके क्या विचार हैं? #vivoPKLPlayerAuction #vivoPlayerAuction
जयपुर की शान बढ़ाने आए हैं सुपर सुनील। #जयपुरपैंथर्स के प्रशंसक, स्वागत किजिये अपने नए डिफेंडर का!
रिकॉर्ड अलर्ट @bengalurubullsofficial ने 1⃣.7⃣0⃣ करोड़ की बोली के साथ विकाश कंडोला को #vivoPKLPlayer नीलामी इतिहास में सबसे महंगी खरीद बना दिया! #vivoProKabaddi
विशाल भरद्वाज तेलुगु टाइटंस में वापस आए रिकॉर्ड! तमिल थलाइवाज ने पवन सेहरावत को 2 करोड़ 26 लाख रुपये की मोटी रकम में खरीदा। इसी के साथ पवन PKL के इतिहास के सबसे महँगे खिलाड़ी बन गए हैं, बधाई हो पवन। इस प्रकार पवन शेहरावत ने बहुत ही खूबसूरत रिकॉर्ड बनाया है और प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 2 करोड़ के पार जाने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।   वहीं, इसी के साथ गुमान सिंह प्रो कबड्डी लीग प्लेयर नीलामी में श्रेणी बी के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में उभरे, जिन्हें यू मुंबा ने 1.21 करोड़ रुपये में खरीदा है। विकास कंडोला ने भी इस दौड़ में विशेष विजय हासिल की है। उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 1 करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदा है।

Top News view more...

Latest News view more...