Advertisment

चुनाव आयोग की लापरवाही से वोट डाले बिना घर वापस जा रहे हैं मतदाता

author-image
Ajeet Singh
Updated On
New Update
चुनाव आयोग की लापरवाही से वोट डाले बिना घर वापस जा रहे हैं मतदाता
Advertisment
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा ) एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दुहाई देता है तो वहीं फरीदाबाद में निर्वाचन आयोग की लापरवाही के चलते मतदान प्रतिशत घट सकता है क्योंकि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने मतदाताओं को पोलिंग बूथ में फोन ले जाने से मना कर दिया है और इस पाबंदी की पहले से कोई भी जानकारी मतदाताओं तक नहीं पहुंचाई गई , जिसके चलते मतदाता घर से हर बार की तरह फोन साथ में लेकर आ रहे हैं जिन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है जिसके चलते कुछ मतदाता बिना वोट डाले ही वापस अपने घर जा रहे हैं तो वही कुछ प्रत्याशियों ने वोट के चक्कर में अपने सदस्य खड़े कर दिए हैं जो मतदाताओं के फोन कलेक्ट कर रहे हैं। फोन जमा कर रहे एक सदस्य से बात की गई तो उसने बताया कि सरकार ने नया फरमान जारी किया है कि पोलिंग बूथ के अंदर मतदाता फोन लेकर नहीं जाएगा लेकिन इसकी जानकारी पहले से मतदाताओं को नहीं मिली जिसके चलते वह गेट पर खड़े होकर उनके फोन ले रहे हैं ताकि मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें। Mobile चुनाव आयोग की लापरवाही से वोट डाले बिना घर वापस जा रहे हैं मतदाता, घट सकता है मतदान प्रतिशत वही वोट डालने पहुंचे दंपत्ति को पुलिसकर्मियों ने फोन के साथ अंदर पोलिंग बूथ में नहीं जाने दिया जिस पर वापस लौट रहे दंपति से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस फरमान की कोई जानकारी नहीं मिली है और बाहर वह किसी पर भरोसा नहीं कर सकते इसलिए बिना वोट डाले घर वापस लौट रहे हैं इस गंभीर विषय पर फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार गुलाब सिंह से बात की गई तो उन्होंने विश्लेषण करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग जिला प्रशासन की यह बहुत बड़ी लापरवाही है जिससे इस बार का मतदान प्रतिशत घट सकता है हर बार चुनावों में वोट डालने वाले मतदाताओं को पूरी आजादी होती है और इस बार फोन अंदर ले जाने से सख्त मना कर दिया है अगर इसकी जानकारी पहले से दी गई होती तो मतदाता अपने साथ फोन लेकर नहीं आते । यह भी पड़ें:4 बजे तक 50 फीसद से ज्यादा मतदान, जानिए किस जिले में कितने प्रतिशत पड़े वोट ---PTCNews----
punjabinewsinhindi latestnews bjp haryana haryanaassemblypolls haryananewsinhindi haryanapolice haryanaassemblyelections2019 congress-ptcnews
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment