Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

हरियाणा के सभी बॉर्डर सील, 26 और 27 तारीख को घर से ना निकलें लोग: जिला प्रशासन

Written by  Arvind Kumar -- November 24th 2020 04:02 PM -- Updated: November 24th 2020 04:03 PM
हरियाणा के सभी बॉर्डर सील, 26 और 27 तारीख को घर से ना निकलें लोग: जिला प्रशासन

हरियाणा के सभी बॉर्डर सील, 26 और 27 तारीख को घर से ना निकलें लोग: जिला प्रशासन

सोनीपत। (जयदीप राठी) 26 नवंबर को किसानों की दिल्ली कूच से पहले सोनीपत जिला प्रशासन ने साफ कर दिया कि किसी भी हाल में शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। डीसी श्यामलाल पुनिया व एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि सभी किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है, जांच के बाद ही हरियाणा और दिल्ली में वाहनों की आवाजाही होगी। वहीं जिला प्रशासन ने सोनीपत की जनता 26 और 27 तारीख को घर से ना निकलने की अपील की है। सोनीपत डीसी श्याम लाल पुनिया ने कहा कि जनता नेशनल हाईवे से होकर गुजरती है और हम नहीं चाहते कि आम जनता को परेशानी हो। हमने किसान संगठन के पदाधिकारियों से भी बातचीत की है और इनको समझाया भी है कि आपकी जो मांगे हैं वह आप हमें दीजिए हम सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे। [caption id="attachment_451969" align="aligncenter" width="700"]Haryana All border Seal हरियाणा के सभी बॉर्डर सील, 26 और 27 तारीख को घर से ना निकलें लोग: जिला प्रशासन[/caption] प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले भी हमने इनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया है। अबकी बार इस तरह का प्रतीत हो रहा है कि नेशनल हाईवे को ब्लॉक किया जा सकता है और सोनीपत जिले में चारों तरफ नाके लगाए जाएंगे और आम जनता से भी अपील करते हैं कि 26- 27 को अगर जरूरी नहीं है तो ट्रैवल करने से बचें। [caption id="attachment_451972" align="aligncenter" width="700"]Haryana All border Seal हरियाणा के सभी बॉर्डर सील, 26 और 27 तारीख को घर से ना निकलें लोग: जिला प्रशासन[/caption] वहीं जिला प्रशासन ने किसानों से भी अपील की है। प्रशासन का कहना है कि किसान कहीं पर इकट्ठा ना हो, लॉ एंड ऑर्डर को डिस्टर्ब ना करें और जनता को परेशान ना करें। 26 तारीख को जो किसानों ने दिल्ली कूच करना था उसको लेकर मैं अपील करूंगा कि जिले में शांति बनाए रखें लॉ एंड ऑडर को खराब ना करें सोनीपत प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि हमारे जो इंटरेस्टेड बॉर्डर हैं चाहे पानीपत बॉर्डर है, यूपी बॉर्डर है, रोहतक बॉर्डर है सभी को सील करेंगे और जो भी आवाजाही होगी उस पर नजर रखी जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को बताया गया है कि कोई भी किसान लोगों को इकट्ठा करता है या कहीं पर जाता है उस पर नजर बनाए रखी जाएगी और जो भी किसानों के तमाम नेता थे उनको हिरासत में ले लिया है। यह भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए भाजपा-जजपा सरकार जिम्मेदार: सैलजा यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस हिमाचल: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू [caption id="attachment_451968" align="aligncenter" width="700"]Haryana All border Seal हरियाणा के सभी बॉर्डर सील, 26 और 27 तारीख को घर से ना निकलें लोग: जिला प्रशासन[/caption] उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास किसी भी किसान व किसी भी संगठन ने प्रदर्शन की परमिशन नहीं ली है। अगर जरूरत पड़ी तो गिरफ्तार भी किया जाएगा, जो सोनीपत के किसान नेता है उनको हिरासत में ले लिया है। किसी भी जिले का कोई भी किसान नेता दूसरे जिले में नहीं जा पाएगा क्योंकि सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है और लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।


Top News view more...

Latest News view more...