Mon, Apr 29, 2024
Whatsapp

भारतीय सरकार की कोशिशें लाई रंग, अरुणाचल में लापता हुए युवक को चीन ने ला भारतीय सेना को सौंपा

Written by  Vinod Kumar -- January 27th 2022 03:47 PM -- Updated: January 28th 2022 04:23 PM
भारतीय सरकार की कोशिशें लाई रंग, अरुणाचल में लापता हुए युवक को चीन ने ला भारतीय सेना को सौंपा

भारतीय सरकार की कोशिशें लाई रंग, अरुणाचल में लापता हुए युवक को चीन ने ला भारतीय सेना को सौंपा

pla indian army: भारतीय सरकार की कोशिशों के बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अरुणाचल प्रदेश के अपर-सियांग जिले से लापता हुआ युवक मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया है। युवक 18 जनवरी को लापता हुआ था और इसके एक दिन बाद 19 जनवरी को भारतीय सेना ने चीनी सेना से संपर्क किया, ताकि युवक के भटकने की स्थिति में उसका पता लगाने और उसकी वापसी में सहायता मांगी जा सके। चीनी पक्ष ने आश्वासन दिया कि वे युवक की तलाश करेंगे और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार उसे वापस कर देंगे। बाद में 20 जनवरी को चीनी पक्ष ने सूचित किया कि उन्हें अपनी तरफ एक युवक मिला है और पहचान स्थापित करने के लिए और विवरण के लिए अनुरोध किया। लापता युवक के पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने बेटे को चीन से वापस लाने का भी आग्रह किया था। आज पीएलए ने युवक को भारतीय सेना को सौंप दिया है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के मिराम तारोन को भारतीय सेना को सौंप दिया है। चिकित्सा परीक्षण सहित अन्य प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।' इससे पहले किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा था कि भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के बीच युवक के संबंध में हॉटलाइन पर बातचीत हुई। पीएलए ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और युवक को सौंपने का संकेत दिया और रिहाई की जगह का सुझाव दिया।

वहीं स्थानीय लोगों को मानना है कि युवक लापता नहीं हुआ था चीनी सेना ने उसका अपहरण किया था। बता दें कि चीन अरुणाचल पर अपना हक जताता है और अपनी विस्तारवादी नीति के चलते सीमावर्ती इलाकों में अवैध निर्माण की कोशिशों के साथ ही गड़बड़ी फैलाता रहता है। Chinese PLA hands over missing Arunachal teen to Indian Army

Top News view more...

Latest News view more...