Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

कांग्रेस कह रही 'हुआ तो हुआ', जनता कह रही 'अब बहुत हुआ' : मोदी

Written by  Arvind Kumar -- May 13th 2019 03:47 PM -- Updated: May 13th 2019 04:19 PM
कांग्रेस कह रही 'हुआ तो हुआ', जनता कह रही 'अब बहुत हुआ' : मोदी

कांग्रेस कह रही 'हुआ तो हुआ', जनता कह रही 'अब बहुत हुआ' : मोदी

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्यप्रदेश के रतलाम में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस को भारत माता की जय से दिक्कत है। उन्हें मुझे गाली देने में खुशी होती है लेकिन भारत माता की जय नहीं बोल सकते। उन्होंने जनता से पूछा कि देश गाली भक्ति से चलेगा या राष्ट्रभक्ति से चलेगा ?

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का प्रयोग करता है और जब सवाल उठते हैं तो निर्लज्ज होकर जवाब देते हैं - हुआ तो हुआ। उन्होंने कहा कि पनडुब्बी घोटाला हो या हेलीकाप्टर घोटाला, इनका एक ही जवाब है - हुआ तो हुआ। इनके राज में हमारे वीर सपूतों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं मिल पाती थी। आतंकी और नक्सली हमलों में हमारे वीर साथी अपनी जान गंवा देते थे। ये लोग कहते थे- हुआ तो हुआ। ऐसे मुश्किल सवालों का इनके पास एक ही जवाब होता है- हुआ तो हुआ। यह भी पढ़ें : ‘दीदी’ और शाह आमने-सामने, जाधवपुर में रैली की नहीं मिली इजाजत [caption id="attachment_294792" align="aligncenter" width="700"]Modi MP पीएम मोदी की जनसभा में मौजूद लोग[/caption] प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं, उस बारे में बात की जाए, तो इनका अंदाज यही रहता है- हुआ तो हुआ। कॉमनवेल्थ घोटाला करके इन्होंने देश की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी, लेकिन जवाब है – हुआ तो हुआ। उन्होंने कहा कि 2 जी घोटाला करके इन्होंने देश में टेलीफोन सेवाएं महंगी कर दीं और कोयला घोटाला करके इन्होंने देश की संपदा को लूट लिया, लेकिन जवाब है- हुआ तो हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि ये महामिलावटी लोग कह रहे हैं- 'हुआ तो हुआ'। जनता कह रही है अब बहुत हुआ। यह भी पढ़ें : ममता के गढ़ में जाकर गरजे अमित शाह, बोले- दम है तो अरेस्ट करके दिखाओ

Top News view more...

Latest News view more...