Advertisment

मायावती का पलटवार, कहा- फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहे मोदी

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
मायावती का पलटवार, कहा- फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहे मोदी
Advertisment
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के मायावती को धोखा देने के पीएम मोदी के बयान पर बसपा प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी इज्जत बचाने के लिए सपा-बसपा में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। मायावती ने कहा कि मोदी ने गठबंधन को तोड़ने की बहुत कोशिश की। इनके इन सब हथकंडों के बाद भी जब हमारा गठबंधन मजबूती से डटा रहा तो मोदी अब फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहे हैं। इनके इन सब हथकंडों के बाद भी जब हमारा गठबंधन मजबूती से डटा रहा तो मोदी अब फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहे हैं। वहीं इस पर सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पीएम की भाषा बदल गई है क्योंकि चुनाव के पिछले चरणों में बीजेपी पिछड़ रही है। वे विकास, किसानों की आय के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। पीएम सिर्फ लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा-आरएलडी तय करेगी कि पीएम कौन और कैसे बनाएगा।
Advertisment
यह भी पढ़ें : 
Advertisment
राहुल गांधी का पीएम पर पलटवार, बोले- ‘वीडियो गेम’ बयान से सेना का अपमान कर रहे मोदी PM-Modi सपा ने मायावती को अंधेरे में रखा, पीएम बनने के दिखाए ख्वाब : मोदी आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का फायदा उठाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा ने मायावती को अंधेरे में रखा है, बड़ी-बड़ी बातें कीं, उन्हें प्रधानमंत्री बनने के ख्वाब दिखाए, लेकिन पिछले दरवाजे से सपा और कांग्रेस एक हो गए।प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बहन जी को समझ आ गया है कि सपा और कांग्रेस ने बहुत बड़ा खेल खेला है। अब बहन जी खुले आम कांग्रेस और नामदार की आलोचना करती है। यह भी पढ़ेंसपा ने मायावती को अंधेरे में रखा, पीएम बनने के दिखाए ख्वाब : मोदी-
pm-narendra-modi ptc-news loksabha-election-2019 bsp-chief-mayawati mayawati-pc divide-and-rule
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment