Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

जाति की राजनीति को आड़े हाथ लेते हुए मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना

Written by  Arvind Kumar -- May 27th 2019 05:01 PM -- Updated: May 27th 2019 05:08 PM
जाति की राजनीति को आड़े हाथ लेते हुए मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना

जाति की राजनीति को आड़े हाथ लेते हुए मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का शानदार जीत के लिए आभार जताया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने काम किया, लेकिन कार्यकर्ता ने विश्वास पैदा किया कि अभी तो यह शुरुआत है। जिसे नहीं मिला, उसके मिलने वाला है और जिसे मिला है वह उपकार नहीं उसका हक है। यह सरकार और संगठन के बीच का तालमेल है। [caption id="attachment_300485" align="aligncenter" width="680"]PM Modi Varanasi प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव में जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया[/caption] प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान जातिवाद की राजनीति करने वाले विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस देश में समान्य वर्ग के लोगों को अपने हक के लिए इतना इंतजार करना पड़ा। लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण ऐसा नहीं किया गया। हमने वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठने का काम किया है। हम वोट बैंक की राजनीति पर चलते विकास संभव नहीं होता। कौन किस जाति धर्म का है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह भी पढ़ें : एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली —-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...