Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

पत्रकारों की गिरफ्तारी की किसान मोर्चा ने की निंदा, पुलिस की घेराबंदी पर भी उठाए सवाल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 01st 2021 10:07 AM
पत्रकारों की गिरफ्तारी की किसान मोर्चा ने की निंदा, पुलिस की घेराबंदी पर भी उठाए सवाल

पत्रकारों की गिरफ्तारी की किसान मोर्चा ने की निंदा, पुलिस की घेराबंदी पर भी उठाए सवाल

नई दिल्ली। सयुंक्त किसान मोर्चा ने गणतंत्र दिवस की परेड के बाद सौ से अधिक व्यक्तियों के लापता होने की सूचना के बारे में गहरी चिंता जताई है। अब ऐसे लापता व्यक्तियों के बारे में जानकारी संकलित करने की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद अधिकारियों के साथ औपचारिक कार्रवाई की जाएगी। [caption id="attachment_470996" align="aligncenter" width="700"]Farmers Protest News पत्रकारों की गिरफ्तारी की सयुंक्त किसान मोर्चा ने की निंदा, पुलिस की घेराबंदी पर भी उठाए सवाल[/caption] इसके बाबत एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमे प्रेम सिंह भंगू, राजिंदर सिंह दीप सिंह वाला, अवतार सिंह, किरणजीत सिंह सेखों व बलजीत सिंह शामिल है। लापता व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी 8198022033 पर लापता व्यक्ति का पूरा नाम, पूरा पता, फोन नंबर और घर का कोई अन्य संपर्क और कब से गायब है, साझा किया जाएं। [caption id="attachment_470997" align="aligncenter" width="700"]Farmers Protest News पत्रकारों की गिरफ्तारी की सयुंक्त किसान मोर्चा ने की निंदा, पुलिस की घेराबंदी पर भी उठाए सवाल[/caption] संयुक्त किसान मोर्चा ने मनदीप पुनिया और अन्य पत्रकारों की गिरफ्तारी की निंदा की है। सयुंक्त किसान मोर्चा ने विभिन्न विरोध स्थलों की इंटरनेट सेवाओं को काटने के लिए किसानों के आंदोलन पर सरकार के हमले की भी निंदा की। सरकार नहीं चाहती कि वास्तविक तथ्य किसानों और सामान्य जनता तक पहुँचें, न ही उनका शांतिपूर्ण आचरण दुनिया तक पहुँचे। यह भी पढ़ेंभूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा यह भी पढ़ेंगाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत को किया सम्मानित [caption id="attachment_470999" align="aligncenter" width="970"]Farmers Protest News पत्रकारों की गिरफ्तारी की सयुंक्त किसान मोर्चा ने की निंदा, पुलिस की घेराबंदी पर भी उठाए सवाल[/caption] मोर्चा के नेताओ ने सिंघु बॉर्डर व अन्य धरना स्थलों तक पहुंचने से आम लोगों और मीडिया कर्मियों को रोकने के लिए लंबी दूरी से विरोध स्थलों की घेराबंदी पर सवाल उठाया। भोजन और पानी जैसी बुनियादी आपूर्ति को भी बाधित किया जा रहा है। सरकार के इन सभी हमलों की हम निंदा करते है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK