गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली से टकराई उत्तराखंड की बस, आधा दर्जन लोगों को आई चोटें
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) यमुनानगर के नेशनल हाईवे स्थित बस चालक की लापरवाही के चलते बस सड़क किनारे जा रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। हालांकि यह बड़ा हादसा होते होते बच गया। क्योंकि बस ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मारी थी। अगर यह आमने-सामने टक्कर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं जिसमें दो को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर दाखिल करवाया गया है।
[caption id="attachment_395650" align="aligncenter" width="700"]
गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली से टकराई उत्तराखंड की बस, आधा दर्जन लोगों को आई चोटें[/caption]
हादसे के अन्य चार घायलों को मामूली उपचार के बाद उन्हें आगे लुधियाना के लिए रवाना कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते ही हुआ था। पुलिस ने इस संदर्भ में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें: भीषण हादसे में 11 लोगों को मिली दर्दनाक मौत, 3 घायल
---PTC NEWS---