Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

फिर से सीएम खट्टर के खिलाफ गाना रिलीज करने जा रहे रॉकी मित्तल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 18th 2021 12:48 PM -- Updated: January 18th 2021 12:50 PM
फिर से सीएम खट्टर के खिलाफ गाना रिलीज करने जा रहे रॉकी मित्तल

फिर से सीएम खट्टर के खिलाफ गाना रिलीज करने जा रहे रॉकी मित्तल

चंडीगढ़। स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन से हटाए जाने के बाद रॉकी मित्तल लगातार खट्टर सरकार पर हमलावर है। अब रॉकी मित्तल फिर से सीएम खट्टर के खिलाफ गाना रिलीज करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रॉकी मित्तल का नया गाना 19 जनवरी को रिलीज होगा। यह भी पढ़ें- कोवैक्सिन फैक्ट शीट, जानिए वैक्सीन लगाने के रिस्क और फायदे? [caption id="attachment_467087" align="aligncenter" width="700"]Rocky Mittal New Song फिर से सीएम खट्टर के खिलाफ गाना रिलीज करने जा रहे रॉकी मित्तल[/caption] इस गाने के बोल हैं...मोदी तेरे नाम पर खट्टर के चेले लूट रहे, किसान मजदूर छोटे व्यापारी का है खून चूस रहे। गाने के माध्यम से मौजूदा हरियाणा सरकार पर कई बड़े कटाक्ष किए गए हैं। गाने में हरियाणा सरकार के भ्रष्टाचार पर भी प्रकाश डाला गया है। [caption id="attachment_467086" align="aligncenter" width="700"]Rocky Mittal New Song फिर से सीएम खट्टर के खिलाफ गाना रिलीज करने जा रहे रॉकी मित्तल[/caption] रॉकी मित्तल के अनुसार हरियाणा सरकार में मोदी का नाम लेकर खट्टर के कई नजदीकी अधिकारिंयो ने लूट मचा रखी है और सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा के लोगों पर विश्वास करने की बजाय बाहरी राज्यों के लोगों का ही बोलबाला है। [caption id="attachment_467089" align="aligncenter" width="700"]Rocky Mittal New Song फिर से सीएम खट्टर के खिलाफ गाना रिलीज करने जा रहे रॉकी मित्तल[/caption] यह भी पढ़ें- आंदोलन को तेजी देने के लिए एकमंच पर आएंगी विपक्षी पार्टियां, जन संसद का होगा आयोजन बता दें कि रॉकी मित्तल पूर्व में हरियाणा मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवाइजर रह चुके हैं। उन्हें कुछ समय पूर्व ही पब्लिसिटी चेयरमैन के पद से हटाया गया था।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK