Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

रोहतक हत्याकांड में खुलासा, बेटे ने ही की थी अपने माता-पिता, बहन और नानी की हत्या

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 01st 2021 10:55 AM -- Updated: September 01st 2021 10:57 AM
रोहतक हत्याकांड में खुलासा, बेटे ने ही की थी अपने माता-पिता, बहन और नानी की हत्या

रोहतक हत्याकांड में खुलासा, बेटे ने ही की थी अपने माता-पिता, बहन और नानी की हत्या

रोहतक। रोहतक में 27 अगस्त को हुए दिल दहलाने वाले हत्याकांड में रोहतक पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इकलौते बेटे ने ही रोहतक में चौहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। बेटे ने ही अपने माता-पिता, नानी एवं बहन को मौत की नींद सुला दिया। अब कातिल अभिषेक उर्फ मोनू पुलिस की गिरफ्त में है। अभिषेक की उम्र लगभग 19 वर्ष है। आरोपी ने 27 अगस्त को सिर में गोलियां मारकर अपने ही परिवार के लोगों की हत्या कर दी थी। यह भी पढ़ें- VIDEO: सीएम मनोहर लाल के लिए खरीदी जाएगी 1 करोड़ 10 लाख की गाड़ी यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों को साथ लेकर राज्यपाल से मिले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इन मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन हालांकि पहले आरोपी ने कहा था कि जब वह घर पहुंचा तो मेन गेट बंद था। उसने घर की डोर बेल बजाई लेकिन फिर भी किसी नेदरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों की छत से चढ़ कर घर के अंदर पहुंचा। घर के अंदर जाते ही उसे अपने मां-बाप की लाशें दिखाई दी जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। रोहतक पुलिस की पांच टीमें इस चौहरे हत्याकांड की जांच-पड़ताल कर रही थी। अब पुलिस कोर्ट से रिमांड पर लेकर आरोपी से पूछताछ करेगी। अभी तक हत्या के कारणों का एसपी ने खुलासा नहीं किया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK