Sun, Jun 22, 2025
Whatsapp

यूक्रेन के परमाणु संयत्र में रूसी बमबारी से लगी आग, पूरे यूरोप की अटक गई सांसें...बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 04th 2022 12:32 PM
यूक्रेन के परमाणु संयत्र में रूसी बमबारी से लगी आग, पूरे यूरोप की अटक गई सांसें...बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

यूक्रेन के परमाणु संयत्र में रूसी बमबारी से लगी आग, पूरे यूरोप की अटक गई सांसें...बुलाई गई इमरजेंसी मीटिंग

russian ukraine war: यूक्रेन में मौजूद Zaporizhzhya परमाणु प्लांट पर अब रूसी सेना का कब्जा हो गया है।इससे पहले रूसी सेना ने इसपर बमबारी की थी, जिसके बाद प्लांट के परिसर की बिल्डिंग में धुआं निकल रहा था, जिससे रेडिएशन फैलने का डर सताने लगा था।इसपर अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने चिंता जाहिर की थी।यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि अगर परमाणु बिस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा। फिलहाल तक ZNPP की यूनिट ठीक से काम कर रही है।इसमें कुल 6 परमाणु रिएक्टर लगे हैं।यह यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु पावर प्लांट है।फिलहाल इसके रेडिएशन लेवल में कोई बदलाव नहीं हुआ है।पावर युनिट की ताजा स्थिति क्या है? पहले से तय और बचाव के लिए पावर यूनिट 1 में रिपेयरिंग चल रही है।वहीं यूनिट दो और तीन को ग्रिड से अलग कर दिया गया है, जिससे न्यूक्लियर प्लांट की कूलिंग हो सके। वहीं, पावर यूनिट 4 काम कर रही है।वहीं 5, 6 में कूलिंग जारी है। Ukraine nuclear plant Zaporizhzhya यूक्रेन में Zaporizhzhia परमाणु ऊर्जा संयंत्र में 6 रिएक्टर हैं, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा और पृथ्वी पर 9वां सबसे बड़ा रिएक्टर माना जाता है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस ने इस पर मोर्टार और आरपीजी से हमला किया।जिससे प्लांट के कुछ हिस्सों में आग लग गई थी।AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसियों ने फायर ब्रिगेड टीम पर भी फायरिंग की है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने ट्वीट करके कहा है- आईएईए स्थिति के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों के संपर्क में है और परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) पर गोलाबारी की खबरों से भी अवगत है। Ukraine nuclear plant Zaporizhzhya अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने यूक्रेन के परमाणु रिएक्टरों के हिट होने पर 'गंभीर खतरे' की चेतावनी दी है।आईएईए के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने परमाणु ऊर्जा संयंत्र में गंभीर स्थिति के बारे में यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्यामगल और यूक्रेनी परमाणु नियामक और ऑपरेटर के साथ बात की है।आईएईए ने रूसी सेना से बल के उपयोग को रोकने की अपील भी की है। Ukraine nuclear plant Zaporizhzhya यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अगर न्यूक्लियर पावर प्लांट में विस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा।उन्होंने कहा कि न्यूक्लियर पावर स्टेशन पर तबाही से यूरोप का खात्मा न होने दें।बता दें कि रूसी सेना ने यूक्रेन में मौजूद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट जापोरिजझिया पर हमले के बाद उसे कब्जे में ले लिया है। यूक्रेन में परमाणु संयंत्र में गोलीबारी के बाद ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है।यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े जापुरीझझिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र और आस पास के क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है।इसको लेकर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने गंभीर खतरे की चेतावनी दी है। साथ ही आईएईए ने कहा कि हम स्थिति के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों के संपर्क में है और परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) पर गोलाबारी की खबरों से भी अवगत है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK