Fri, Apr 19, 2024
Whatsapp

हरियाणा में इनेलो-अकाली दल का गठबंधन, आज SAD के दो उम्मीदवार भरेंगे नामांकन

Written by  Arvind Kumar -- October 03rd 2019 09:56 AM -- Updated: October 03rd 2019 09:57 AM
हरियाणा में इनेलो-अकाली दल का गठबंधन, आज SAD के दो उम्मीदवार भरेंगे नामांकन

हरियाणा में इनेलो-अकाली दल का गठबंधन, आज SAD के दो उम्मीदवार भरेंगे नामांकन

चंडीगढ़। हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल ने इनेलो के साथ गठबंधन किया है। दोनों दल हरियाणा में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। गठबंधन के तहत सीटों का बंटवार आज (वीरवार) कर दिया जाएगा। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शेष सीटों पर जो INLD के साथ संयुक्त रूप से लड़ी जाएंगी, उन्हें आज घोषित किया जाएगा। [caption id="attachment_346040" align="aligncenter" width="700"]SS Badal हरियाणा में इनेलो-अकाली दल का गठबंधन, आज SAD के दो उम्मीदवार भरेंगे नामांकन[/caption] शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने बताया कि वरिष्ठ अकाली नेता व पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला अकाली उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे। दोनों नेता कलांवाली और रतिया विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगे।

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल उम्मीदवार राजिंदर सिंह देसुजोधा कलांवाली सीट से सुबह 10 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं कुलविंदर सिंह कुणाल दोपहर 12 बजे रतिया सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यह भी पढ़ें : जेजेपी से टिकट नहीं मिलने पर बदरुद्दीन ने इनैलो में शामिल होने का किया एलान ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...