Mon, Dec 22, 2025
Whatsapp

ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते शादीशुदा मैडम से हो गया प्यार और फिर हटा दिया रास्ते का 'कांटा'

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 24th 2019 09:22 AM -- Updated: January 24th 2019 09:23 AM
ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते शादीशुदा मैडम से हो गया प्यार और फिर हटा दिया रास्ते का 'कांटा'

ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते शादीशुदा मैडम से हो गया प्यार और फिर हटा दिया रास्ते का 'कांटा'

पानीपत। (देवेंद्र शर्मा) समालखा में दिसंबर माह में PWD कर्मचारी के मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए पानीपत सीआईए 1 टीम ने दो आरोपियों को काबू किया है। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी निकला। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के बाद रोहतक से गिरफ्तार किया गया है। [caption id="attachment_244975" align="aligncenter" width="448"]Murder हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है[/caption] पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के अनुसार अमित नाम का युवक मृतक दलबीर की पत्नी अमिता के पास ट्यूशन पढ़ता था। जिसके बाद अमित और अमिता के बीच नाजायज संबंध बन गए। दोनों प्रेमी जींद के एक गांव मे रहते थे। दोनों के घर की दीवार भी साथ-साथ थी। अमिता और दलबीर की 4 वर्ष पहले शादी हुई थी और अमिता के 2 बच्चे भी हैं। एसपी ने बताया कि अमित की उम्र 30 साल है और अमिता की उम्र 19 साल है। [caption id="attachment_244974" align="aligncenter" width="448"]PWD Employee अमिता और दलबीर की 4 वर्ष पहले शादी हुई थी[/caption] हत्या की रात मृतक के खाने में दोनों ने नशीला पदार्थ मिलाया था,लेकिन फिर भी दलबीर सोया नहीं। इसके बाद प्रेमी जोड़े ने दलबीर के सिर पर तेजधार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। फरार होने के बाद दोनों अलग-अलग जगह अपनी लोकेशन बदलते रहे। आरोपियों को पकड़ने में करनी पड़ी काफी मशक्कत पुलिस को अमिता और अमित को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें रोहतक से गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : पत्नी ने अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी ?


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK