Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

पिता बने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा, देखिए अर्पिता-आयुष की बेटी की क्यूट PICS

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 31st 2019 04:17 PM -- Updated: December 31st 2019 04:19 PM
पिता बने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा, देखिए अर्पिता-आयुष की बेटी की क्यूट PICS

पिता बने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा, देखिए अर्पिता-आयुष की बेटी की क्यूट PICS

मुंबई। हिमाचल के मंडी से ताल्लुक रखने वाले सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा फिर से पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी अर्पिता खान ने शुक्रवार को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म से अर्पिता-आयुष काफी खुश है। वहीं सलमान खान भी भांजी को पाकर बेहद खुश हैं। [caption id="attachment_374853" align="aligncenter" width="700"]See photos of Salman Khan Niece and Arpita Aayush daughter Ayat pics पिता बने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा, देखिए अर्पिता-आयुष की बेटी की क्यूट PICS[/caption] सभी अर्पिता-आयुष की बेटी की क्यूट फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब सामने आ चुकी है। आयुष शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी सी बेटी आयत की कई तस्वीरें शेयर की है। अर्पिता खान ने बेटी का नाम आयत रखा है। [caption id="attachment_374856" align="aligncenter" width="700"]See photos of Salman Khan Niece and Arpita Aayush daughter Ayat pics पिता बने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा, देखिए अर्पिता-आयुष की बेटी की क्यूट PICS[/caption] आयुष ने फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम म पर लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में आयत आपका स्वागत है। आप हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आई हैं। आप सभी के जीवन को बहुत प्यार और आनंद के साथ छूती रहें।' वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अर्पिता ने लिखा, 'हमारी दुनिया में तुम्हारा स्वागत है आयत'। [caption id="attachment_374854" align="aligncenter" width="700"]See photos of Salman Khan Niece and Arpita Aayush daughter Ayat pics पिता बने सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा, देखिए अर्पिता-आयुष की बेटी की क्यूट PICS[/caption] आपको बता दें कि अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने साल 2014 में शादी की थी। जिसके बाद साल 2016 में बेटा आहिल का जन्म हुआ। आयुष शर्मा पूर्व मंत्री सुखराम के पोते हैं। और हाल ही में उन्होंने लवयात्री फिल्म से डेब्यू किया है। यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary Wedding: सपना चौधरी बनेंगी दुल्हनिया, हरियाणा के इस गबरू से होगी शादी [EXCLUSIVE] ---PTC NEWS----


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK