Sat, Jun 21, 2025
Whatsapp

सोलन: निजी होटल में चल रहा था देह व्यापार, पंजाब-हरियाणा के युवक-युवतियां गिरफ्तार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 06th 2022 03:24 PM
सोलन: निजी होटल में चल रहा था देह व्यापार, पंजाब-हरियाणा के युवक-युवतियां गिरफ्तार

सोलन: निजी होटल में चल रहा था देह व्यापार, पंजाब-हरियाणा के युवक-युवतियां गिरफ्तार

सोलन: पुलिस थाना कंडाघाट के अंतर्गत एक निजी होटल में अवैध रूप से देह व्यापार (Sex racket) का मामला सामने आया है। सोलन पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कंडाघाट के अधीन आने वाले नगाली गांव में बने होटल में दबिश दी, जहां पर अवैध देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। Sex racket busted in Indore , sex racket in indore hotel , two hyderabadi girls arrested सपी वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिस आधार पर पुलिस ने करीब 10:00 बजे रात को नगाली चायल में रेड (Sex racket in solan) की, जहां पर उन्होंने पंजाब और हरियाणा के करीब 12-13 लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया है। Rupnagar : Police bust sex racket at Dhaba , 8 girls and 4 men arrested वहीं, होटल मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।वहीं, पुलिस ने अंडर सेक्शन 3 प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है कि आखिर कब से यहां पर इस तरह का व्यापार चल रहा है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK