Thu, Dec 25, 2025
Whatsapp

सिखों ने असुरक्षित महसूस कर रहे कश्मीरी छात्रों को गुरुद्वारे में दी शरण

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 19th 2019 12:22 PM -- Updated: February 19th 2019 12:31 PM
सिखों ने असुरक्षित महसूस कर रहे कश्मीरी छात्रों को गुरुद्वारे में दी शरण

सिखों ने असुरक्षित महसूस कर रहे कश्मीरी छात्रों को गुरुद्वारे में दी शरण

चंडीगढ़। (राजिंदर तग्गड़) पुलवामा आतंकी हमले के बाद जहां पूरे देश में कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, वहीं सिखों ने कश्मीरियों के प्रति अपने सेवा भाव को दर्शाया है। हमले के बाद डरे हुए इन कश्मीरी स्टूडेंट्स को गुरुद्वारा सिंह शहीदा, सोहना ने शरण दी है। सिख सेवकों ने सुरक्षा के मद्देनजर देश के अलग-अलग हिस्सों में पढ़ रहे कश्मीरी स्टूडेंट्स को गुरुद्वारा साहिब की शरण में आने के लिए कहा है। [caption id="attachment_258757" align="aligncenter" width="700"]Sohana Gurudwara गुरुद्वारा में शरण पाने वाले छात्र काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।[/caption] यहां शरण पाने वाले छात्र उत्तराखंड में पढ़ाई करते हैं लेकिन वहां असुरक्षित महसूस करने के कारण ये सोहना गुरुद्वारा पहुंचे हैं। गुरुद्वारा में शरण पाने वाले छात्र काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से इनके खाने-पीने और रहने-सहने की व्यवस्था की गई है। [caption id="attachment_258758" align="aligncenter" width="700"]Sohana Gurudwara खालसा पंथ सोसाइटी के वालंटियर कुलदीप सिंह ने स्टूडेंटस को हर किस्म का सहयोग देने का भरोसा दिया है।[/caption] खालसा पंथ सोसाइटी के वालंटियर कुलदीप सिंह ने स्टूडेंट्स को हर किस्म का सहयोग देने का भरोसा दिया है। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से भी इन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है और इसके साथ ही कई समाज सेवी और धार्मिक संस्थाएं भी सेवा के लिए आगे आ रही हैं। यह भी पढे़ंपूर्व सैनिक की सराहनीय पहल, अपनी पेंशन व बेटे का एक महीने का वेतन आर्मी रिलीफ फंड में दिया


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK